Mercedes G 450d: कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए लॉन्च की नई दमदार ऑफरोडिंग SUV, जानिए कीमत और फीचर्स

कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए लॉन्च की नई दमदार ऑफरोडिंग SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
X

भारतीय बाजार नई ऑफरोडिंग SUV लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी G-क्लास ऑफ-रोडर को डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। भारत में शुरुआती में इसकी 50 यूनिट बेची जाएंगी।

Mercedes G 450d launched: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी G-क्लास ऑफ-रोडर को डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में मर्सिडीज ने EQ टेक्नोलॉजी से लैस ऑल-इलेक्ट्रिक G 580 के साथ G-वैगन लाइनअप का विस्तार किया था। कंपनी ने इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 2.9 करोड़ रुपए तय की है। अब मर्सिडीज G 450d के साथ, G-क्लास अब पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल में उपलब्ध है। भारत में शुरुआती में इसकी 50 यूनिट बेची जाएंगी।

मर्सिडीज G 450d का इंजन

  • मर्सिडीज G 450d अपने पुराने साथी (G 350d और G 400d) से ज्यादा पावरफुल है, जो पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थे।
  • इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 367 hp (37 hp ज्यादा) और 750 Nm (50 Nm ज्यादा) का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम जरूरत पर 20 hp तक की पावर जनरेट करता है। फोर-व्हीलर ड्राइव 9-स्पीड AMT से जोड़ा है।
  • कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा तक है।
  • इसमें 31 डिग्री, 26 डिग्री और 30 डिग्री के एप्रोच, ब्रेकओवर और डिपार्चर एंगल हैं। ये 35 डिग्री तक के साइड-वर्ड ढलान पर स्थिर रहती है।
  • मर्सिडीज G 450d में एक्सल के बीच 241 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 700 मिमी की अधिकतम फोर्डिंग गहराई है।

मर्सिडीज G 450d का इंटीरियर

  • इस कार में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है।
  • ये कंपनी के लेटेस्ट MBUX NTG7 सॉफ्टवेयर पर चलता है। इसमें 'ट्रांसपेरेंट बोनट' फंक्शन भी दिया है।
  • कार में मिले वाला ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन फंक्शन जो ऑफ-रोडिंग के दौरान मदद करता है।
  • इसकीग्रिल में अब क्रोम फिनिश वाली चार हॉरिजॉन्टल स्लैट्स, नए 20-इंच AMG एलॉय व्हील्स दिए हैं।
  • इस कार में नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर मिलते हैं। जिसके चलते इसमें नया फील होता है।

मर्सिडीज G 450d की सेफ्टी

  • कार में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और डॉल्बी एटमॉस के साथ 760W का 18-स्पीकर वाला बर्मेस्टर साउंड सिस्टम दिया है।
  • मर्सिडीज की इस कार में सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS सुइट, जिसमें सक्रिय ब्रेक असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story