Luxury SUV: मर्सिडीज की G450d भारत में लॉन्च, मिलेगा क्लासिक बॉक्सी लुक और धांसू परफॉर्मेंस

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई लग्जरी SUV G450d को भारतीय बाजार में पेश किया
Luxury SUV: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई लग्जरी SUV G450d को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस लॉन्च के साथ अब G-Class लाइनअप में तीन पावरट्रेन वेरिएंट्स – इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल – उपलब्ध हो गए हैं। नई G450d को CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत में इंपोर्ट किया गया है, और इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹2.9 करोड़ रखी गई है। फिलहाल, कंपनी ने केवल 50 यूनिट्स ही भारत में उपलब्ध कराई हैं। इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी Mercedes-Benz डीलरशिप पर जाकर बुकिंग की जानकारी ले सकते हैं।
लुक और डिजाइन
नई G450d का डिजाइन पुराने G400d की तरह क्लासिक और बॉक्सी स्टाइल में है, लेकिन इसमें कुछ विजुअल और फंक्शनल अपडेट्स शामिल किए गए हैं जो इसे ताज़ा लुक देते हैं। फ्रंट में नया ग्रिल चार क्रोम फिनिश्ड हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ आता है। SUV में 20-इंच AMG अलॉय व्हील्स और हल्के अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर्स लगाए गए हैं, जो इसे और अधिक मॉडर्न और प्रीमियम अपील देते हैं।
लग्जरी इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
- इंटीरियर में G450d वही शानदार केबिन लेआउट पेश करता है जो G-Class का सिग्नेचर बन चुका है। इसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले दिए गए हैं – एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इन्फोटेनमेंट स्क्रीन (MBUX NTG7 सिस्टम)।
- ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन और ट्रांसपेरेंट बोनट व्यू जैसे हाई-टेक फीचर्स ऑफ-रोडिंग के दौरान मदद करते हैं। लग्जरी टच के लिए नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, और 760-वॉट, 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम (डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ) शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स
G450d में लेवल 2 ADAS पैकेज स्टैंडर्ड दिया गया है, जो सुरक्षा और ड्राइविंग असिस्टेंस को बेहतर बनाता है। इस पैकेज में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो शहर में या ऑफ-रोडिंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधा प्रदान करते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई G450d में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 367 hp की पावर और 750 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो जरूरत पड़ने पर 20 hp का अतिरिक्त बूस्ट देता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है।
कंपनी का दावा है कि यह SUV 0 से 100 किमी/घं. सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घं. है। इसके अलावा, इसमें 241 mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 700 mm वॉटर वेडिंग कैपेसिटी दी गई है, जो इसे मुश्किल रास्तों और ऑफ-रोडिंग के लिए पूरी तरह तैयार बनाती है।
कंपनी की उम्मीदें
Mercedes-Benz इंडिया के एमजी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है, "नई G450d हमारे उस वादे को मजबूत करती है जिसमें हम भारतीय ग्राहकों को एक ही मॉडल में डीजल, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक – तीनों पावरट्रेन विकल्प दे रहे हैं। यह G-Class का डीजल वर्जन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि बेहद एफिशिएंट भी है। इसके लॉन्च के साथ अब हर ग्राहक के लिए एक परफेक्ट G-Class विकल्प मौजूद है।"
(मंजू कुमारी)
