Maruti Victoris: सितंबर के आखिरी दिनों में बिक्री के लिए आई, फिर भी 4261 घरों तक पहुंच गई ये SUV

X
सितंबर में इस कार को 4261 ग्राहक मिले
मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV ने सिंतबर में शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ अपनी शुरुआत की। दरअसल, पिछले महीने इस कार को 4,261 ग्राहक मिले।
Maruti Victoris Sold 4,261 Unit in September 2025: मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV ने सिंतबर में शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ अपनी शुरुआत की। दरअसल, पिछले महीने इस कार को 4,261 ग्राहक मिले। इसे अब तक 25 हजार से ज्यादा बुकिंग भी मिल चुकी हैं। कुल मिलाकर विक्टोरिस पर ग्राहकों को प्यार नजर आ रहा है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। भारत NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस SUV का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होगा। चलिए इसकी बारे में डिटेल से जानते हैं।
विक्टोरिस का एक्सटीरियर
- इसका डिजाइन अपकमिंग मारुति ई-विटारा eSUV से इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ, विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक पतली ग्रिल कवर से जुड़े बड़े LED हेडलाइट्स दी हैं।
- साइड में इस SUV में 18-इंच के एलॉय व्हील, ब्लैक कलर्स के पिलर, सिल्वर रूफ रेल और ज्यादा चौकोर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की तरफ एक सेगमेंटेड LED लाइट बार और 'VICTORIS' लेटर दिखाई देता है।
विक्टोरिस का इंटीरियर
- इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड के ऊपर एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, राइट साइड में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है।
- इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डॉल्बी एटमॉस्ट के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है।
- इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर, पावर्ड टेलगेट भी दिया है।
विक्टोरिस के इंजन ऑप्शन
- इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 103hp पावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, दूसरा 116hp पावर वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप और तीसरा 89hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG ऑप्शन शामिल है।
- गियरबॉक्स ऑप्शन में पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए e-CVT और CNG वैरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। विक्टोरिस में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (e-CVT) 28.65kmpl का माइलेज, पेट्रोल मैनुअल 21.18kmpl का माइलेज, पेट्रोल ऑटोमैटिक 21.06kmpl का माइलेज, पेट्रोल AWD ऑटोमैटिक 19.07kmpl का माइलेज और CNG मैनुअल 27.02km/kg का माइलेज देगा।
(मंजू कुमारी)
