Mid Size SUV: भारत में मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत और धांसू फीचर्स

maruti victoris delivery starts check price and features
X

मारुति सुजुकी ने लॉन्चिंग के बाद ही विक्टोरिस की बुकिंग भी शुरू कर दी थी।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस को भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी दोनों से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली हुई है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

Mid Size SUV: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki ने सितंबर 2025 में अपनी नई मिड-साइज SUV Maruti Victoris को लॉन्च की। अब कंपनी ने सोमवार 22 सितंबर से इसकी डिलीवरी भी देशभर में शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी ने लॉन्चिंग के बाद ही विक्टोरिस की बुकिंग भी शुरू कर दी थी। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹10.50 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹19.98 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

मारुति सुजुकी विक्टोरिस के फीचर्स

  • Maruti Victoris में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम और आरामदायक बनाते हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, कनेक्टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना शामिल हैं। 26.03 सेमी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डॉल्बी एटमॉस सिस्टम भी है।
  • इसके अलावा, SUV में जेस्टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्‍सा ऑटो वॉयस असिस्टेंट, 35+ कनेक्टेड फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इंटीरियर में काला, ग्रे और सिल्वर कलर कॉम्बिनेशन का उपयोग किया गया है, जो इसे और स्टाइलिश बनाता है।

Victoris के सेफ्टी फीचर

Maruti Victoris को भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी दोनों से 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग प्राप्त है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ABS, EBD और ISOFIX चाइल्ड एंकरेज जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Maruti Victoris में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ चुना जा सकता है। इसके अलावा, यह SUV स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक और CNG विकल्प के साथ भी उपलब्ध है, जो बेहतर माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।

Victoris के मुकाबले में कौन है?

मिड-साइज SUV सेगमेंट में मारुति विक्टोरिस का मुकाबला Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata Harrier, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story