Maruti Victoris: कंपनी ने देशभर में शुरू की इस दमदार SUV की डिलीवरी, पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन भी मिलेगा

कंपनी ने देशभर में शुरू की इस दमदार SUV की डिलीवरी, पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन भी मिलेगा
X

मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी शुरू

मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस SUV की डिलीवरी देशभर में शुरू कर दी है। इस SUV को कंपनी की एरिना डीलरशइप से खरीद सकते हैं।

Maruti Victoris Deliveries Begin across India: मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस SUV की डिलीवरी देशभर में शुरू कर दी है। इस SUV को कंपनी की एरिना डीलरशइप से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे 6 वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+ और ZXi+ (O) में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। इस कार को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे CNG में भी लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होने वाला है।

विक्टोरिस के इंजन ऑप्शन

  • इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 103hp पावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, दूसरा 116hp पावर वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप और तीसरा 89hp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG ऑप्शन शामिल है।
  • गियरबॉक्स ऑप्शन में पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए e-CVT और CNG वैरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। विक्टोरिस में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (e-CVT) 28.65kmpl का माइलेज, पेट्रोल मैनुअल 21.18kmpl का माइलेज, पेट्रोल ऑटोमैटिक 21.06kmpl का माइलेज, पेट्रोल AWD ऑटोमैटिक 19.07kmpl का माइलेज और CNG मैनुअल 27.02km/kg का माइलेज देगा।

विक्टोरिस का एक्सटीरियर

  • इसका डिजाइन अपकमिंग मारुति ई-विटारा eSUV से इंस्पायर्ड है। आगे की तरफ, विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक पतली ग्रिल कवर से जुड़े बड़े LED हेडलाइट्स दी हैं।
  • साइड में इस SUV में 18-इंच के एलॉय व्हील, ब्लैक कलर्स के पिलर, सिल्वर रूफ रेल और ज्यादा चौकोर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की तरफ एक सेगमेंटेड LED लाइट बार और 'VICTORIS' लेटर दिखाई देता है।

विक्टोरिस का इंटीरियर

  • इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड के ऊपर एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, राइट साइड में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है।
  • इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डॉल्बी एटमॉस्ट के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलती है।
  • इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर, पावर्ड टेलगेट भी दिया है।

विक्टोरिस की सेफ्टी

  • इसमें स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और अन्य फीचर्स मिलते हैं।
  • इसके हायर वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है। इस SUV में सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • ADAS में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ), लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेन चेंज अलर्ट शामिल हैं।
  • इस कार को भारत NCAP क्रैश में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.66 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 43 पॉइंट मिले।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story