Maruti Victoris: कंपनी ने इस SUV की कीमतों में कर दिया इजाफा, अब खरीदने के लिए इतने रुपए ज्याद करने होंगे खर्च

कंपनी ने इस SUV की कीमतों में कर दिया इजाफा, अब खरीदने के लिए इतने रुपए ज्याद करने होंगे खर्च
X

कंपनी ने इस SUV की कीमतों में कर दिया इजाफा

मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस मिडसाइज SUV की कीमतों में बदलाव किया है। अब इसके चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में लगभग 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

Maruti Suzuki Victoris prices hiked: मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस मिडसाइज SUV की कीमतों में बदलाव किया है। अब इसके चुनिंदा वैरिएंट की कीमतों में लगभग 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं। सितंबर में लॉन्च हुई विक्टोरिस रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए है। इस बढ़ोतरी के बाद टॉप-स्पेक वैरिएंट महंगे हो गए हैं। इनमें ZXi+(O) MT और ZXi+(O) 6AT वैरिएंट शामिल हैं। विक्टोरिस मारुति के एरिना लाइनअप का प्रमुख मॉडल है। यह 6 वैरिएंट और 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

मल्टी इंजन ऑप्शन मिलेंगे

  • विक्टोरिस में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 103hp पावर वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है।
  • दूसरा 116hp वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और तीसरा 89hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG ऑप्शन शामिल है।
  • पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए e-CVT गियरबॉक्स दिया है।
  • CNG वैरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। विक्टोरिस में ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मलिता है।

विक्टोरिस की माइलेज डिटेल

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (e-CVT) का माइलेज 28.65kmpl, पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 21.18kmpl, पेट्रोल ऑटोमैटिक का माइलेज 21.06kmpl, पेट्रोल AWD ऑटोमैटिक का माइलेज 19.07kmpl और CNG मैनुअल का माइलेज 27.02km/kg तक है।

मारुति विक्टोरिस का एक्सटीरियर

  • इसमें एक नई डिजाइन लेंग्वेज देखने को मिलती है, जो अपकमिंग मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित है।
  • फ्रंट में विक्टोरिस में क्रोम स्ट्रिप, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एक बड़े LED हेडलाइट्स दिए हैं।
  • SUV में 18-इंच के एलॉय व्हील, ब्लैक कलर्स के पिलर, सिल्वर रूफ रेल और ज्यादा चौकोर बॉडी क्लैडिंग दी गई है।
  • विक्टोरिस में पीछे की तरफ एक सेगमेंटेड LED लाइट बार और 'VICTORIS' लेटर को हाइलाइट किया गया है।

मारुति विक्टोरिस का इंटीरियर

  • कार के डैशबोर्ड के ऊपर एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, राइट साइड में एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है।
  • इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डॉल्बी एटमॉस्ट के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है।
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ मिलती है।
  • कार में वायरलेस चार्जर, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर, पावर्ड टेलगेट दिया है।

मारुति विक्टोरिस के सेफ्टी फीचर्स

  • इसमें स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट दिया है।
  • कार में 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है। इसमें ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं।
  • ADAS में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया है।
  • इसके साथ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेन चेंज अलर्ट मिलता हैं। इसे भारत NCAP में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग भी मिली है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story