Maruti Victoris: त्योहारी सीजन में धड़ल्ले से बिक रही नई विक्टोरिस, लॉन्च के 15 दिन में रचा इतिहास

मारुति की नई SUV ने महज दो हफ्तों में 25,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है।
Maruti Victoris: मारुति सुजुकी की नई एसयूवी विक्टोरिस ने लॉन्च के तुरंत बाद जबरदस्त सफलता हासिल की है। 15 सितंबर को कीमतों की घोषणा के साथ ही मारुति की नई SUV चर्चा में आ चुकी है और इसने महज दो हफ्तों में 25,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है। कंपनी ने मंथली सेल्स कॉल में इस उपलब्धि की पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ वेरिएंट्स की वेटिंग पीरियड अब 10 हफ्तों से भी ज्यादा हो गई है। हालांकि, मारुति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस वेरिएंट के लिए सबसे लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
- विक्टोरिस तकनीकी रूप से ग्रांड विटारा से जुड़ी है, लेकिन जहां ग्रांड विटारा सिर्फ नेक्सा आउटलेट्स पर बिकती है, वहीं विक्टोरिस को मारुति के एरिना नेटवर्क के जरिए बेचा जा रहा है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और होंडा एलिवेट जैसी मिड-साइज एसयूवी से है।
- त्योहारों के सीजन में विक्टोरिस ने मारुति की बिक्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। कंपनी के अनुसार नवरात्रि के पहले आठ दिनों में उसे 1.50 लाख से अधिक बुकिंग मिलीं और अब तक 1.65 लाख गाड़ियों की डिलीवरी पूरी हो चुकी है। कंपनी का लक्ष्य दशहरा तक यह आंकड़ा 2 लाख तक ले जाने का है। फिलहाल मारुति के पास करीब 2.50 लाख ओपन बुकिंग्स मौजूद हैं।
इंजन और वेरिएंट्स
विक्टोरिस 6 ट्रिम्स – LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+ और ZXi+(O) – में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल, सीएनजी और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं।
- विक्टोरिस के 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (माइल्ड हाइब्रिड) – 101.6 bhp पावर और 139 Nm टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में लिया जा सकता है।
- ऑटोमैटिक वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है। यही इंजन फ़ैक्ट्री-फ़िटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, लेकिन यह केवल 5-स्पीड मैनुअल में आता है।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। इंजन 91.7 bhp और 122 Nm टॉर्क पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp और 141 Nm की शक्ति देती है। इस वेरिएंट में CVT गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
(मंजू कुमारी)
