Maruti Suzuki Victoris Launch: दमदार फीचर्स, Hybrid-CNG इंजन और ADAS से लैस मिडसाइज़ SUV, जानें पूरी डिटेल

मारुति सुजुकी ने Victoris को भारतीय बाजार में पेश किया है। इसमें हाइब्रिड, CNG इंजन, AWD और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स हैं।
X

Maruti Suzuki Victoris Launch: Hybrid-CNG इंजन और ADAS के साथ दमदार SUV

मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई मिडसाइज़ SUV Victoris लॉन्च की है। इसमें 3 इंजन ऑप्शन (Hybrid, CNG, Petrol), 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स हैं। जानिए कीमत समेत फुल डिटेल।

मारुति सुजुकी ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी सबसे नई और दमदार मिडसाइज़ SUV Victoris पेश कर दी है। ग्रैंड विटारा के बाद यह कंपनी की दूसरी मिडसाइज़ पेशकश है, जो अब Arena डीलरशिप के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। स्टाइलिश लुक, हाईटेक फीचर्स और तीन पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ Victoris सीधे तौर पर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी बेस्टसेलर SUVs को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि इसमें AWD ऑप्शन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सेफ्टी और CNG वेरिएंट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में सबसे अलग बनाते हैं।


Maruti Suzuki Victoris- इंजन और परफॉर्में

सविक्टोरिस में ग्रैंड विटारा जैसे ही तीन पावरट्रेन ऑप्शंस हैं:

  • 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (103 hp, 139 Nm): 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
  • 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (116 hp, 141 Nm): e-CVT गियरबॉक्स के साथ, जो शानदार माइलेज देता है।
  • 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG (89 hp, 121 Nm): 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ।

खास बात यह है कि CNG टैंक को अंडरबॉडी में फिट किया गया है, जिससे बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आती। यह SUV ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जिसमें ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक जैसे मल्टी-टेरेन मोड्स हैं। कंपनी का दावा है कि यह फुल टैंक पर 1200 किमी तक का माइलेज दे सकती है।


Maruti Suzuki Victoris- डिज़ाइन

विक्टोरिस का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न है, जो मारुति की अपकमिंग e-विटारा इलेक्ट्रिक SUV से प्रेरित है। इसमें क्रोम स्ट्रिप से जुड़े LED हेडलैंप्स, पतली ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, और मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग हैं। साइड में 18-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, ब्लैक पिलर्स, सिल्वर रूफ रेल्स, और चौकोर व्हील आर्चेस इसे प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स और 'VICTORIS' बैजिंग इसे अलग बनाती है।

यह 10 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें 7 सिंगल-टोन (आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, इटर्नल ब्लू, सिज़लिंग रेड, मैग्मा ग्रे, ब्लूइश ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन) और 3 डुअल-टोन ऑप्शंस हैं।

Maruti Suzuki Victoris- इंटीरियर और फीचर्स

विक्टोरिस का इंटीरियर टेक-फोकस्ड और प्रीमियम है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। यह 5 सीटों वाली SUV है, जिसमें ये फीचर्स हैं:

  • वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो
  • 8-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम (डॉल्बी एटमॉस के साथ)
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट)
  • पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और वायरलेस चार्जर
  • जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, हेड्स-अप डिस्प्ले, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ सुजुकी कनेक्ट।

Maruti Suzuki Victoris- सेफ्टी

विक्टोरिस ने 5-स्टार भारत NCAP रेटिंग हासिल की है, जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन में 31.66/32 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 43/49 अंक मिले। इसके सेफ्टी फीचर्स में शामिल हैं:

  • 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड)
  • EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
  • लेवल 2 ADAS (ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर)
  • 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल।

Maruti Suzuki Victoris- पोजीशनिंग और एक्सपोर्ट

विक्टोरिस को मारुति की Arena डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा, जो छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद हैं, जिससे यह ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचेगी। यह Brezza से ऊपर और ग्रैंड विटारा से नीचे पोजीशन की गई है। मारुति इसे 100+ देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है, जो इसे ग्लोबल मार्केट में भी मजबूत बनाता है।

क्रेटा और सेल्टोस को मिलेगी जोरदार टक्कर

मारुति सुजुकी विक्टोरिस एक स्टाइलिश, फीचर-लोडेड, और सुरक्षित मिडसाइज़ SUV है, जो युवा और टेक-सैवी खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके मॉडर्न डिज़ाइन, दमदार इंजन ऑप्शंस, और उच्च सेफ्टी फीचर्स इसे क्रेटा और सेल्टोस जैसे कॉम्पिटीटर के लिए एक स्ट्रॉन्ग विकल्प बनाते हैं। कीमतों की घोषणा अभी नहीं हुई है। एक्सपर्ट की मानें, तो इसकी कीमत 9.5 से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

लेखक: मंजू कुमारी, सोर्स: लॉन्चिंग इवेंट्स

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story