Price Cut: मारुति की कारें 1.29 लाख रुपये तक सस्ती, जानें कब से कम दाम पर खरीद सकेंगे?

Maruti Suzuki, Price Cut, GST Reforms, मारुति सुजुकी, मारुति कारें सस्ती, प्राइस कट
X

मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। 

केंद्र सरकार ने छोटी कारों पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% की है। इससे एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम मॉडल तक बड़ा फायदा मिलेगा। स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा समेत कई गाड़ियां सस्ती हुईं।

Price Cut: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि वह सरकार की ओर से की गई GST दरों में कटौती का फायदा सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी। इसके तहत मारुति सुजुकी की गाड़ियां अब 46,400 रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी।

सरकार का फैसला

हाल ही में सरकार ने पेट्रोल, CNG और LPG इंजन वाली छोटी कारों (1200cc तक और 4 मीटर लंबाई तक) पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इसके साथ ही, डीजल इंजन वाली कारों (1500cc तक और 4 मीटर लंबाई तक) पर भी 18% जीएसटी लागू होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से वाहनों की मांग बढ़ेगी और ग्राहकों को खरीदारी में राहत मिलेगी।

एंट्री-लेवल कारों पर बड़ा फायदा

मारुति ने जानकारी दी कि उसकी एंट्री-लेवल मॉडल एस-प्रेसो की कीमतों में सबसे ज्यादा 1,29,600 रुपये तक की कमी होगी। इसी तरह, ऑल्टो K10 1,07,600 रुपये, सेलेरियो 94,100 रुपये, वैगन-आर 79,600 रुपये और इग्निस 71,300 रुपये तक सस्ती हो जाएगी।

प्रीमियम और पॉपुलर मॉडल्स

मारुति के पॉपुलर मॉडल्स में भी कीमतों में उल्लेखनीय कटौती होगी।

* स्विफ्ट 84,600 रुपये सस्ती होगी।

* बलेनो पर 86,100 रुपये तक का फायदा मिलेगा।

* डिजायर 87,700 रुपये सस्ती होगी।

* नई लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स की कीमत 1,12,600 रुपये घटेगी।

* ब्रेज़्ज़ा पर 1,12,700 रुपये और ग्रैंड विटारा पर 1,07,000 रुपये तक की कमी होगी।

* वहीं, जिम्नी 51,900 रुपये, एर्टिगा 46,400 रुपये और XL6 52,000 रुपये तक सस्ती होगी।

* इनविक्टो की कीमत 61,700 रुपये और ईको की कीमत 68,000 रुपये घटेगी।

* कंपनी का कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी LCV भी 52,100 रुपये तक सस्ता होगा।

ऑटो सेक्टर को मिलेगा सहारा

मारुति सुजुकी का कहना है कि सरकार के इस फैसले से न केवल ग्राहकों को राहत मिलेगी बल्कि पूरी ऑटो इंडस्ट्री को भी सहारा मिलेगा। बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना है और इससे कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। मारुति के अलावा, अन्य वाहन कंपनियों ने भी अपने-अपने मॉडलों के दाम कम करने का ऐलान कर दिया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story