Maruti Suzuki: ढाई साल में मारुति जिम्नी 5-डोर ने रचा इतिहास, एक्सपोर्ट 1 लाख यूनिट्स के पार

maruti-suzuki-jimny-5door cross 1 lakh-unit exports details
X

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का एक्सपोर्ट 1 लाख यूनिट्स को पार कर चुका है।

मारुति सुज़ुकी ने जनवरी 2025 में अपने घरेलू बाजार जापान में लोकप्रिय एसयूवी का नया वर्जन “जिम्नी नोमाडे” लॉन्च किया था, जिसे कुछ ही दिनों में 50 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल गईं।

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर का एक्सपोर्ट 1 लाख यूनिट्स को पार कर चुका है। यह मील का पत्थर निर्यात शुरू होने के लगभग दो साल बाद हासिल हुआ है। कंपनी ने हाल ही में जिम्नी 5-डोर (Jimny-5 Door) की इस उपलब्धि की घोषणा की है। इस एसयूवी ने 2023 की शुरुआत में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी, जबकि मई 2023 में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। बिक्री शुरू होते ही इसका निर्यात भी प्रारंभ हो गया था और आज यह मॉडल भारत से दुनिया के 100 से अधिक देशों में भेजा जा रहा है।

“जिम्नी” की वैश्विक सफलता पर कंपनी ने क्या कहा?

इस उपलब्धि पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा- “जिम्नी की विरासत वैश्विक स्तर पर 50 से अधिक वर्षों की है। जिम्नी 5-डोर का 1 लाख यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा पार करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम दुनियाभर के ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित एसयूवी पर भरोसा जताया है। अपने मजबूत ऑफ-रोड डीएनए, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बेहतरीन गुणवत्ता के चलते जिम्नी को 100 से अधिक देशों में सराहा गया है।”

जापान में “जिम्नी नोमाडे” को मिली शानदार प्रतिक्रिया

  • हाल ही में सुज़ुकी ने जनवरी 2025 में अपने घरेलू बाजार जापान में इस एसयूवी का नया वर्जन “जिम्नी नोमाडे” नाम से लॉन्च किया।

लॉन्च के कुछ ही दिनों में इसे 50,000 से अधिक बुकिंग्स मिल गईं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

  • हालांकि, सभी बाजारों में सफर इतना आसान नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया में, जहां इसे जिम्नी XL के नाम से बेचा जाता है, जुलाई 2025 में इसकी बिक्री अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी थी। लेकिन अगस्त के अंत तक इसकी डिलीवरी फिर से शुरू हो गई।

इंजन और निर्यात स्थिति

जिम्नी 5-डोर में वही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो इसके 3-डोर वर्जन में भी मिलता है। यह इंजन मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ आता है। इसके साथ ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करता है।

मारुति सुजुकी के अनुसार, फ्रोंक्स के बाद जिम्नी 5-डोर अब भारत से दूसरा सबसे ज़्यादा निर्यात किया जाने वाला मॉडल बन गया है — जो कंपनी की वैश्विक रणनीति में इसकी अहम भूमिका को दर्शाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story