Maruti Invicto: भारत NCAP में इस कार के लोहे का दिखा दम, पैसेंजर सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

भारत NCAP में इस कार को मिली 5-स्टार रेटिंग
Maruti Suzuki Invicto Secures Five Stars in BNCAP: मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इनविक्टो UV को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) में सेफ्टी के लिए पूरी 5-स्टार रेटिंग मिली है। प्रीमियम थ्री-रो वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड UV इनविक्टो को मजबूत स्ट्रक्चर स्टैबिलिटी और आधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। ये कार नेक्सा सेफ्टी शील्ड के तहत एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स की एक बड़ी रेंज को शामिल करके ग्राहक की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। बता दें कि GST में कटौती के बाद इनविक्टो की कीमत में 61,500 रुपए का अंतर आ गया है। बता दें कि मारुति डिजायर और विक्टोरिस को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है।
मारुति इनविक्टो के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल
- स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड और कर्टेन)
- मॉडर्न सुविधाओं और ई-कॉल वर्किंग के साथ सुजुकी कनेक्ट
- फ्रंट और रियर पहियों पर डिस्क ब्रेक
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
- ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
- ABS के साथ EBD
- ESP के साथ हिल होल्ड असिस्ट
- 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट
- आइसोफिक्स (ISOFIX) चाइल्ड सीट एंकरेज
- 360-डिग्री व्यू कैमरा के साथ डायनामिक गाइडलाइन्स
- फ्रंटल ऑफसेट इम्पैक्ट सेफ्टी, साइड इम्पैक्ट सेफ्टी और पैदल यात्री इम्पैक्ट सेफ्टी
कंपनी ने कामयाबी पर क्या कहा?
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, "सेफ्टी हमेशा से कंपनी पहली प्राथमिकता है। हमें अपनी प्रीमियम इनविक्टो के लिए भारत NCAP असेसमेंट में प्रतिष्ठित 5-स्टार रेटिंग मिलने पर गर्व है। भारत NCAP ने भारत में विश्व स्तरीय परीक्षण प्रोटोकॉल की शुरुआत की है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मारुति सुज़ुकी 15 मॉडलों के 157 वैरिएंट में 6 एयरबैग देती है। इनमें ऑल्टो K10, सेलेरियो जैसी एंट्री सेगमेंट मॉडल के साथ वैगनार, स्विफ्ट, बलेनो जैसी हैचबैक और ब्रेजा, विक्टोरिस, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, फ्रोंक्स जैसी SUV और डिजायर, XL6, अर्टिगा, ईको PV और इनविक्टो जैसे मॉडल शामिल हैं।"
मारुति इनविक्टो के फीचर्स की डिटेल
- इसमें इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलता है, जो E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- ये इंजन 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 9.5 सेकेंड में 0 से 100 Km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
- इस कार में DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, क्रोम से घिरी ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स मिलती है।
- अंदर लेदर अपहोल्स्ट्री, ओटोमन सीट्स, इंटीग्रेटेड मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।
(मंजू कुमारी)
