Fronx Flex Fuel: मारुति की ये कार E85 फ्यूल से दौड़ेगी, लॉन्च से पहले फोटो आया सामने; पॉल्यूशन करेगी कंट्रोल

मारुति की ये कार E85 फ्यूल से दौड़ेगी, लॉन्च से पहले फोटो आया सामने; पॉल्यूशन करेगी कंट्रोल
X

मारुति की ये कार E85 फ्यूल से दौड़ेगी

सुजुकी ऑप्शनल फ्यूल वाले कई मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इसकी तैयार भी कर चुकी है। इसमें उसकी फ्लेक्स-फ्यूल फ्रोंक्स E85 FFV SUV भी शामिल है।

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel E85 To Debut At JMS 2025: सुजुकी ऑप्शनल फ्यूल वाले कई मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इसकी तैयार भी कर चुकी है। वो 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2025 जापान मोबिलिटी शो में अपने कई नेक्स्ट जनरेशन कार पेश करेगी। इसमें उसकी फ्लेक्स-फ्यूल फ्रोंक्स E85 FFV SUV भी शामिल है। ये 85% इथेनॉल वाले पेट्रोल से चलेगी। 15% ही पेट्रोल होने से इसकी कॉस्ट कम होगी। साथ ही, ये पर्यावरण को स्वच्छ रखने का काम भी करेगी।

फ्रोंक्स फ्लेक्स-फ्यूल E85 FFV का इंजन

  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का एक रिवाइज्ड वर्जन इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसा कि वैगनआर फ्लेक्स-फ्यूल कॉन्सेप्ट में देखा जा चुका है।
  • फिलहाल इस इंजन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह E85 मानकों के अनुरूप होगा।
  • E85 मॉडल बेंजीन जैसे विषाक्त उत्सर्जन को कम करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, इससे पर्यावरण भी पूरी तरह साफ-स्वच्छ रहता है।
  • E85 कारों में फ्यूल टैंक, फ्यूल लाइनों, होज, फ्यूल पंप, इंजेक्टर, सील और गास्केट के लिए इथेनॉल-प्रतिरोधी सामग्री की आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा, वास्तविक समय में इथेनॉल सामग्री अनुपात का पता लगाने के लिए विशेष फ्यूल सेंसर की आवश्यकता भी होती है।

E85 मॉडल की कीमतें ज्यादा होंगी

  • E85 फ्यूल की ऑक्टेन रेटिंग 100 से 110 तक होती है, जो टर्बोचार्ज्ड सेटअप में हायर कमप्रेशन अनुपात और अधिक बूस्ट की परमिशन देती है। इससे स्वच्छ दहन के साथ इंजन का घिसाव कम होता है।
  • नेचुरली एस्पिरेटेड इंजनों में उपयोग किए जाने पर E85 फ्यूल के साथ प्रदर्शन लाभ अपेक्षाकृत कम होता है। एक्स्ट्रा पार्ट्स और बदलावों के साथ, E85 मॉडल अपने केवल पेट्रोल समकक्षों से महंगे होते हैं।

फ्रोंक्स फ्लेक्स-फ्यूल का डिजाइन

  • फ्रोंक्स के स्पोर्टी लुक में अट्रैक्टिव फ्रंट फेसिया, वेव ग्रिल डिजाइन, शार्प LED DRLs, जियोमेट्रिक प्रिसिशन कट एलॉय व्हील्स और कनेक्टेड LED टेल लैंप्स शामिल हैं।
  • भारत में बिकने वाली फ्रोंक्स में दो इंजन मिलते हैं। एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (89.73 PS और 113 Nm) 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ आता है।
  • ये बाई-फ्यूल वर्जन (पेट्रोल + CNG) में भी मौजूद है। CNG पर चलने पर इसका आउटपुट 77.5 PS और 98.5 Nm है। ये 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
  • दूसरा इंजन की बात करें तो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100.06 PS और 147.6 Nm) है, जो ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story