Maruti e Vitara: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भारतीय बाजार में हुई इस इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, जानिए टेस्ट की पूरी डिटेल

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ भारतीय बाजार में हुई इस इलेक्ट्रिक कार की एंट्री, जानिए टेस्ट की पूरी डिटेल
X

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ हुई इस इलेक्ट्रिक कार की एंट्री

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा SUV ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। दरअसल, इस कार को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki e Vitara Achieves 5-Star Bharat NCAP Safety Rating: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक ई विटारा SUV ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। दरअसल, इस कार को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये मारुति की चौथी कार है, जिसने भारत के न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में सेफ्टी के लिए फुल 5-स्टार स्कोर मिला है। भारत में तैयार ई-विटारा को यूरो NCAP टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। यानी कंपनी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार बड़ों के साथ बच्चों के लिए भी सेफ है।

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट की डिटेल

  • एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) ने 32 में 31.49 अंक हासिल किए हैं। इसके फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट को 64 किमी/घंटा की रफ्तार से किया गया है, जिसमें इस एसयूवी ने 16 में से 15.49 अंक हासिल किए।
  • दूसरी तरफ, ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन टेस्ट में एसयूवी ने शानदार अंक हासिल किए। इसके अलावा छाती, जांघ, पैरों की सुरक्षा में भी इसने बढ़िया स्कोर हासिल किया है।
  • कार साइड इम्पैक्ट टेस्ट 50 किमी/घंटा की रफ्तार से किया गया, जिसमें इसने 16/16 स्कोर किया। SUV ने सभी बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन दिया। साइड पोल टेस्ट में ये पास हो गई।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट की डिटेल

  • चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में इस SUV ने 49 में 43 अंक हासिल किए। इसमें बच्चों के लिए भी टॉप सेफ्टी देखने को मिली। डायनामिक टेस्ट की बात करें तो इसमें इसने 24/24 अंक हासिल किए।
  • CRS इंस्टॉलेशन में 12/12, व्हीकल असेसमेंट स्कोर में 7/13 अंक मिले। 18 महीने के बच्चे के लिए इसका स्कोर 12/12 रहा। वहीं, 3 साल के बच्चे के लिए स्कोर 12/12 का रहा।
  • भारत NCAP बच्चों की हेड, चेस्ट और नेक पर डिटेल रिपोर्ट नहीं देता, जैसा कि ग्लोबल NCAP देता है, लेकिन कुल स्कोर बताता है कि SUV बच्चों को सुरक्षित रख सकती है।

मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट

  • इसमें ADAS से लेकर 7 एयरबैग तक मिलते हैं। मारुति (Maruti) ने इस इलेक्ट्रिक SUV को कई हाई-सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है।
  • इसमें ISOFIX सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। इसे लेवल-2 ADAS के कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है।
  • कंपनी ने 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर दिया है। इन फीचर्स से ये सेगमेंट में सबसे सेफ EV बन जाती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story