Latin NCAP: मारुति के दीवानों को बड़ा झटका, इस प्रीमियम हैचबैक को मिली 2* सेफ्टी रेटिंग

maruti-suzuki-baleno gets 2-star-rating-in crash-test
X

मारुति सुजुकी Baleno को Latin NCAP की ओर से मिली 2* सेफ्टी रेटिंग

 

भारत में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय के मद्देनजर Baleno जैसी प्रीमियम हैचबैक को इतनी कम सेफ्टी रेटिंग मिलना ग्राहकों के लिए निराशा की वजह बन सकती है।

Latin NCAP: मारुति सुजुकी की कारें पसंद करने वालों के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) को हाल ही में क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो मौजूदा समय के हिसाब से काफी कम मानी जा रही है। हालांकि, यह रेटिंग Bharat NCAP की नहीं, बल्कि Latin NCAP की ओर से दी गई है।

भारत में मारुति सुजुकी की गाड़ियां काफी लोकप्रिय हैं और कंपनी का मार्केट बेस भी मजबूत है। यही वजह है कि Baleno जैसी प्रीमियम हैचबैक को इतनी कम सेफ्टी रेटिंग मिलना ग्राहकों को निराश कर सकता है। आज के समय में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, ऐसे में 2-स्टार स्कोर चिंता का विषय है।

Latin NCAP में Baleno का प्रदर्शन

मारुति सुजुकी बलेनो एक पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक है, जिसे भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। Latin NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान कार को एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के आधार पर परखा गया।

एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन:

Baleno ने 35 में से 31.75 अंक हासिल किए, जो 79.38% स्कोर के बराबर है।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन:

बच्चों की सुरक्षा के लिए कार को 49 में से 32.08 अंक मिले, यानी 65.46% रेटिंग।

एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन (79%)

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट: 12.65/16 पॉइंट

व्हिपलैश रियर इम्पैक्ट टेस्ट: 2.84/3 पॉइंट

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट:

2 एयरबैग वेरिएंट: 6.42/8 पॉइंट

6 एयरबैग वेरिएंट: 7.89/8 पॉइंट

साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट:

केवल 6 एयरबैग वेरिएंट: 7.37/8 पॉइंट

चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन (65%)

डायनामिक स्कोर: 23.72/24 पॉइंट

CRS इंस्टॉलेशन स्कोर: 4.36/12 पॉइंट

व्हीकल असेसमेंट स्कोर: 4/13 पॉइंट

Maruti Suzuki Baleno के बारे में

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.99 लाख है। इस प्रीमियम हैचबैक में 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

कंपनी इसमें CNG वेरिएंट भी ऑफर करती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 22.35 kmpl का ARAI-क्लेम्ड माइलेज देता है, जबकि AMT वेरिएंट्स में यह 22.94 kmpl तक पहुंच जाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story