Maruti Sales: Maruti Sales: मारुति सुजुकी ने भारत में बेची 3 करोड़ कारें, ये तीन मॉडल बिक्री में अव्वल

Maruti Suzuki achieves 3 crore car sale alto top selling in india
X

 Wagon R ने लगभग 34 लाख यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया

मारुति सुजुकी ने 14 दिसंबर 1983 को अपने पहले ग्राहक को मारुति 800 की डिलीवरी देकर भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी। तीन करोड़ कारों की इस उपलब्धि में Alto का सबसे बड़ा योगदान है।

Maruti Sales: मारुति सुजुकी इंडिया ने घरेलू बाजार में तीन करोड़ वाहनों की बिक्री का ऐतिहासिक माइलस्टोन हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने जानकारी दी कि उसे पहला एक करोड़ यूनिट बेचने में 28 साल 2 महीने का समय लगा था। इसके बाद अगला एक करोड़ यूनिट का आंकड़ा कंपनी ने सिर्फ 7 साल 5 महीने में पार किया, जबकि तीसरा एक करोड़ यूनिट का रिकॉर्ड उसने महज 6 साल 4 महीने में बना लिया — जो अब तक की सबसे तेज़ प्रगति है।

Alto बनी बेस्टसेलर

कंपनी की तीन करोड़ कारों की इस उपलब्धि में Alto ने सबसे बड़ा योगदान दिया है, जिसकी 47 लाख से अधिक यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं। इसके बाद Wagon R ने लगभग 34 लाख यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि Swift ने 32 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Brezza और Fronx भी टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में शामिल हैं।

भारत में अभी है बड़ी संभावनाएं

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि देश में प्रति 1,000 लोगों पर फिलहाल केवल 33 कारें हैं, जो दर्शाता है कि भारत में अब भी व्यापक विकास की संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में और अधिक लोगों तक सुविधाजनक और आनंददायक परिवहन पहुंचाया जा सके।

डिटेल्ड पोर्टफोलियो

मारुति सुजुकी ने 14 दिसंबर 1983 को अपने पहले ग्राहक को मारुति 800 की डिलीवरी देकर भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी। आज कंपनी के पास 19 मॉडल्स और 170 से अधिक वेरिएंट्स का पोर्टफोलियो है, जो देशभर के उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story