Maruti Fronx: बस 28 महीने में इस कार की 5 लाख यूनिट बिकी गईं, कम कीमत से चलते हो रही पॉपुलर

बस 28 महीने में इस कार की 5 लाख यूनिट बिकी गईं, कम कीमत से चलते हो रही पॉपुलर
X
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है। दरअसल, इस सब-4 मीटर SUV की महज 28 महीने के अंदर 5 लाख यूनिट सेल्स का रिकॉर्ड बना दिया।

Maruti Fronx Records 5 Lakh Production Milestone in 28 Months: भारतीय बाजार में ग्राहकों की चहेती बन चुकी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के नाम एक नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है। दरअसल, इस सब-4 मीटर SUV की महज 28 महीने के अंदर 5 लाख यूनिट सेल्स का रिकॉर्ड बना दिया। यानी हर दिन इस कार को करीब 588 लोगों ने रोजाना खरीदा। ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शुरुआत के बाद से फ्रोंक्स देश की सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर SUV में से एक बन गई है। इसमें डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स से भरपूर पैकेज मिलता है। ये फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सबसे अधिक एक्सपोर्ट की जाने वाली पैसेंजर व्हीकल भी है। इसी अवधि के दौरान ये देश के अंदर सहसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी रही। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 758,500 रुपए है।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, हिसाशी ताकेउची ने कहा, "हम अपने ग्राहकों के प्रति बेहद आभारी हैं कि उन्होंने फ्रोंक्स को अपनी पसंदीदा गाड़ी के रूप में चुना और इसे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक बनाया। यह उपलब्धि भारत की मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाले वाहनों के प्रति ग्राहकों की स्वीकार्यता को दर्शाती है। अपनी बोल्ड स्टाइलिंग, कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फ्यूल इफिसियंसी और एडवांस्ट टेक्नोलॉजी के साथ, फ्रोंक्स ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।"

फ्रोंक्स की सेल से जुड़ी खास बातें

लॉन्च के महज 10 महीनों में सबसे तेज 1 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया। वहीं, रिकॉर्ड समय में 2 लाख और 3 लाख बिक्री के आंकड़े को पार किया। फरवरी 2025 में 21,400 से ज्यादा यूनिट के साथ अपनी हाइएस्ट मंथली सेल दर्द की। जबकि, फ्रोंक्स की तैयार होने वाली हर 5 में से 1 यूनिट को एक्सपोर्ट किया जाता है। इतना ही नहीं, ये जापान को एक्सपोर्ट की जाने वाली पहली मेड इन इंडिया मारुति सुजुकी SUV भी है।

मारुति फ्रोंक्स का इंजन

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स

इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

मारुति फ्रोंक्स की सेफ्टी

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story