Maruti Fronx: अब इस SUV के हर वैरिएंट में मिलेगी 6 एयरबैग की सेफ्टी, कीमत में थोड़ा सा इजाफा भी हुआ

Maruti Fronx Now Gets 6 Airbags as Standard: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी फ्रोंक्स SUV में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। दरअसल, कंपनी एक-एक करके अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड करती जा रही है। पहले जहां कंपनी ने ऑल्टो K10 से लेकर सेलेरियो जैसे छोटे और सस्ते मॉडल को अपडेट किया था। तो अब इसमें प्रीमियम मॉडल के नाम जुड़ते जा रहे हैं। 2 दिन पहले उसने अपनी 7-सीटर अर्टिगा में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड किए थे। अब इसमें कंपनी की पॉपुलर फ्रोंक्स SUV का नाम जुड़ गया है। यानी अब की पूरी रेंज में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। इस अपडेट के साथ कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमतों में 0.5% की मामूली बढ़ोतरी भी की है। कंपनी ने अप्रैल में घोषणा की थी कि अगले कुछ महीनों में वो अपनी पूरी रेंज को स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ अपग्रेड करेगी।
मारुति फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स
इसमें 6 एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।
मारुति फ्रोंक्स का इंजन और माइलेज
मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स की लिस्ट
फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
(मंजू कुमारी)
