7 Seater SUV: लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ महिंद्रा XEV 9S लॉन्च, जानें एसयूवी के फीचर्स

mahindra-xev-9s-7-seater-electric-suv-launch-price-range-details
X

 महिंद्रा ने XEV 9S को भारत की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV के रूप में लॉन्च किया

महिंद्रा ने XEV 9S को भारत की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV के रूप में लॉन्च किया है। 500 किमी रेंज, फास्ट चार्जिंग, लाइफटाइम बैटरी वारंटी और कीमत ₹19.95 लाख से शुरू।

7 Seater SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने ईवी सेगमेंट में नया मानक स्थापित करने का दावा किया है। खास बात यह है कि कंपनी ग्राहकों को लाइफटाइम बैटरी वारंटी प्रदान कर रही है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा।

बैटरी पैक और रेंज

महिंद्रा XEV 9S को तीन बैटरी पैक विकल्पों 59 kWh, 70 kWh और 79 kWh के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है, जिससे यह 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। यह परिवारों और लंबी दूरी की यात्राओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

पावर और परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 210 kW की पावर और 380 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी सिर्फ 7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 202 किमी/घंटा बताई गई है, जो इसे सेगमेंट में सबसे तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी बना सकती है।

कीमत और बुकिंग

महिंद्रा XEV 9S की एक्स-शोरूम कीमत ₹19.95 लाख से शुरू होकर ₹29.45 लाख तक जाती है। बुकिंग की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी, और यह माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद शुरुआती कुछ महीनों में इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिल सकती है।

चलाने का खर्च — सिर्फ ₹1.2 प्रति किलोमीटर

महिंद्रा ने दावा किया है कि इस एसयूवी को एक किलोमीटर चलाने का खर्च महज ₹1.2 आएगा। यानी 100 किलोमीटर की ड्राइव ₹120 में पूरी हो सकती है। साथ ही कंपनी ने कहा कि इसका मेंटेनेंस कॉस्ट मात्र 40 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। यह आंकड़े ग्राहकों को ईवी की तरफ आकर्षित कर सकते हैं। हालांकि, ये सभी दावे वास्तविक रूप से तब साबित होंगे जब डिलीवरी शुरू होगी, जो अगले साल होने की संभावना है।

बाजार में नई चुनौती

  • महिंद्रा XEV 9S से ईवी सेगमेंट में टाटा, एमजी, किआ और हुंडई जैसी कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है। 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी का विकल्प अब तक सीमित था, ऐसे में महिंद्रा ने एक बड़ा खाली स्थान भरने की कोशिश की है।
  • महिंद्रा XEV 9S भारतीय ईवी बाजार के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। दमदार परफॉर्मेंस, लंबी रेंज, लाइफटाइम बैटरी वारंटी और कम रनिंग कॉस्ट इसे परिवारों के लिए एक प्रैक्टिकल विकल्प बनाते हैं। अब सभी की निगाहें इसके असली प्रदर्शन और बाजार प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story