Vision T: महिंद्रा की ये कार बनेगी भविष्य की इलेक्ट्रिक थार, जानें कम्पेरिजन

Vision T: महिंद्रा अपनी ऑफ-रोडिंग कारों के लिए मशहूर है और Thar इसका सबसे लोकप्रिय ब्रांड है। अब कंपनी ने Vision T पेश की है, जिसे भविष्य की इलेक्ट्रिक Thar माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि यह मौजूदा Thar Roxx से कितनी अलग है।
आर्किटेक्चर और प्लेटफॉर्म
Thar Roxx पुराने लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनी है, जबकि Vision T नए NU_IQ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसका मतलब है कि Vision T में ज्यादा केबिन स्पेस, बेहतर पैकेजिंग और प्रैक्टिकल डिजाइन मिलेगा।
साइज और ड्राइविंग अनुभव
महिंद्रा Vision T का आकार Roxx के लगभग बराबर है, लेकिन इसका व्हीलबेस लंबा होने के कारण केबिन में अतिरिक्त स्पेस मिलेगा। इसके बावजूद इसका टर्निंग रेडियस Roxx से कम होगा, जिससे तंग जगहों पर इसे आसानी से मोड़ा जा सकेगा। ड्राइविंग अनुभव भी ज्यादा मॉडर्न और आरामदायक होगा।
स्टाइलिंग और डिजाइन अपडेट
Vision T का डिज़ाइन Roxx की तुलना में अधिक मॉडर्न और ताज़ा है। गोल हेडलैंप की जगह नए हेडलाइट सेटअप और स्प्लिट ग्रिल को अपनाया गया है, जबकि क्वार्टर ग्लास एरिया भी समान रखा गया है। क्वार्टर ग्लास एरिया और ऊंचाई Roxx जैसी ही रखी गई है, जिससे यह अपनी ऑफ-रोड पहचान बनाए रखेगी, लेकिन डिज़ाइन ज्यादा हाई-टेक और स्टाइलिश दिखेगा।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
महिंद्रा Vision T का इंटीरियर Roxx से पूरी तरह अलग है। इसमें बड़ा पोर्ट्रेट टचस्क्रीन और फिजिकल स्विचगियर मौजूद हैं, ताकि ऑफ-रोडिंग के दौरान यूजर्स को आसानी हो। यह कॉन्सेप्ट कार जैसा फील देगा और Thar को अधिक हाई-टेक बनाएगा।
पावर और भविष्य
महिंद्रा Vision T को भविष्य में इलेक्ट्रिक Thar के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें डुअल मोटर्स और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप मिलेगा, जो इसे शानदार ऑफ-रोड क्षमता देगा। वहीं Thar Roxx अपने मौजूदा ICE इंजन के साथ जारी रहेगी।
(मंजू कुमारी)
