EV Charging Network: महिंद्रा भारत में खड़ा कर रही अल्ट्राफास्ट चार्जिंग नेटवर्क, जहां मिलेंगी कई सुविधाएं

Mahindra ultra-fast-charging-network in india details
X

 महिंद्रा भारत में खड़ा कर रही अल्ट्राफास्ट चार्जिंग नेटवर्क

महिंद्रा की योजना है कि Charge_IN चार्जिंग स्टेशनों को देश के प्रमुख हाईवे कॉरिडोर पर सेटअप किया जाए, जहां यात्रियों को रेस्टोरेंट, कैफे, वॉशरूम और आराम करने की सुविधाएं एक ही जगह मिल सके।

EV Charging Network: महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेज़ी देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने नए अल्ट्राफास्ट चार्जिंग नेटवर्क Charge_IN की लॉन्चिंग के साथ 180 kW क्षमता वाले चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत की है। लक्ष्य है कि 2027 के अंत तक 1000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट तैयार हो जाएं। ये पहल भारत में EV इकोसिस्टम को मजबूत करेगी और लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक यात्राओं को बेहद आसान बना देगी।

देशभर में 250 अल्ट्राफास्ट स्टेशन, 1000+ चार्जिंग प्वाइंट

महिंद्रा देश के अलग-अलग शहरों में 250 अल्ट्राफास्ट EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी, जिनमें 180 kW क्षमता वाले 1000 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट शामिल होंगे। यह सरकार के EV इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ भी मेल खाता है। ये स्टेशन्स खासकर हाईवे ट्रैवलर्स, लंबी दूरी के यात्रियों और EV ओनर्स के लिए गेमचेंजर साबित होंगे।

पहले दो स्टेशन शुरू: Hosakote और Murthal

Charge_IN नेटवर्क के तहत पहले दो स्टेशन Hosakote (NH 75, Bengaluru–Chennai Highway) और Murthal (NH 44, Delhi के पास) शुरू किए जा चुके हैं। दोनों लोकेशन्स पर 180 kW के दो-दो ड्यूल-गन चार्जर्स लगाए गए हैं, जिनसे एक साथ चार इलेक्ट्रिक कारें चार्ज हो सकती हैं। इससे हाईवे पर EV उपयोगकर्ताओं को पेट्रोल-डीजल वाहनों जैसी सुविधा के साथ यात्रा करने का भरोसा मिलेगा।

XEV 9e और BE 6: 500 किमी रेंज और फास्ट चार्जिंग

Mahindra के ऑटोमोटिव डिविज़न के CEO, नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को ज्यादा आसान और विश्वसनीय बनाना है। उनके अनुसार, XEV 9e और BE 6 मॉडल्स वास्तविक परिस्थितियों में 500 किमी तक की रेंज देंगे।

Charge_IN नेटवर्क

इन eSUVs को 20% से 80% तक सिर्फ 20 मिनट में चार्ज कर सकता है—यानी आप एक कप कॉफी पीने जितने समय में कार दोबारा चलने को तैयार।

ओपन नेटवर्क: हर ब्रांड की EV के लिए

Charge_IN सिर्फ Mahindra की eSUVs तक सीमित नहीं है। कंपनी इसे एक ओपन नेटवर्क बना रही है, जहां हर ब्रांड की इलेक्ट्रिक कार चार्ज हो सकेगी। इसके लिए Mahindra ने दो ऐप्स लॉन्च किए हैं:

1. Me4U App – Mahindra EV मालिकों के लिए

  • चार्जिंग स्टेशन खोजें
  • चार्जिंग शुरू करें
  • ऐप में ही पेमेंट
  • 34,000+ पब्लिक चार्ज पॉइंट्स तक एक्सेस

2. Charge_IN by Mahindra App – सभी ब्रांड्स के लिए

  • हाईवे पर चार्जिंग स्लॉट बुकिंग
  • पेमेंट और चार्जिंग स्टेटस ट्रैकिंग
  • एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म्स से भी एक्सेस

हाईवे पर बेहतर चार्जिंग + आराम की सुविधाएं

Mahindra की योजना है कि Charge_IN चार्जिंग स्टेशनों को देश के प्रमुख हाईवे कॉरिडोर पर विकसित किया जाए, जहां यात्रियों को रेस्टोरेंट, कैफे, वॉशरूम और आराम करने की सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध हों। इससे चार्जिंग का इंतज़ार भी आरामदायक बन जाएगा और कुल मिलाकर हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन से यात्रा करने का अनुभव और अधिक सुविधाजनक व सुखद होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story