Mahindra Thar: भारत में लॉन्च हुआ Thar Roxx Star Edition, जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Thar Roxx Star Edition check-price features-detail
X

Thar Roxx Star Edition लॉन्च

महिंद्रा ने थार के नए एडिशन में सेफ्टी को प्राथमिकता दी है। कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, ABS with EBD, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल किए हैं।

Mahindra Thar: महिंद्रा ने ने भारतीय बाजार में Thar Roxx Star Edition को लॉन्च कर दिया है। यह थार रोक्स का एक स्पेशल और डिजाइन-फोकस्ड वेरिएंट है, जिसमें कॉस्मेटिक और केबिन से जुड़े कई एन्हांसमेंट्स दिए गए हैं, जबकि इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही रखे गए हैं। यह एडिशन खासतौर पर डीजल मैनुअल वेरिएंट पर आधारित है और एडवेंचर के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कीमत और पोजिशनिंग

Thar Roxx Star Edition की एक्स-शोरूम कीमत डीजल MT के लिए 16.85 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं पेट्रोल AT की कीमत 17.85 लाख रुपये और डीजल AT की कीमत 18.35 लाख रुपये तक जाती है। यह वेरिएंट MX1 और MX3 जैसे लोअर ट्रिम्स से ऊपर और टॉप-स्पेक AX7L से थोड़ा नीचे पोजिशन किया गया है। ऑन-रोड कीमत शहर के हिसाब से 19 से 22 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

डिजाइन हाइलाइट्स

स्टार एडिशन का डिजाइन थार के क्लासिक बॉक्सी और मस्कुलर लुक को बरकरार रखता है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRLs, सिग्नेचर ग्रिल और राउंड हेडलैंप्स दिए गए हैं। स्पेशल एडिशन के तौर पर इसमें यूनिक अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स, स्पेशल बैजिंग और Stealth Black कलर ऑप्शन मिलता है। 226 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऑफ-रोडिंग के लिए सक्षम बनाता है।

इंटीरियर और फीचर्स

केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स, नया स्टीयरिंग व्हील और रिवाइज्ड सेंटर कंसोल दिया गया है। यह 5-सीटर SUV है, जिसमें 644 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है। फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, Harman Kardon साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल हैं।

सेफ्टी और इंजन

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ESP, ABS with EBD, TPMS और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इंजन ऑप्शन्स में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो डीजल शामिल हैं, जिन्हें 6-स्पीड MT या AT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story