Mahindra SUV: महिंद्रा थार रॉक्स का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च, टीजर से मिले अहम संकेत

mahindra-thar-roxx-special-edition-teased check new features
X

महिंद्रा थार रॉक्स का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च

महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर थार रॉक्स के अपकमिंग स्पेशल एडिशन का टीजर जारी किया है। इससे लोकप्रिय एसयूवी थार के लॉन्च की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है।

Mahindra SUV: देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्र की मजबूत पकड़ है और कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में कई लोकप्रिय SUV ऑफर करती है। इन्हीं में से एक मिड-साइज SUV Mahindra Thar Roxx है, जो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी पसंद की जाती है। अब कंपनी इस SUV का एक खास एडिशन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका संकेत Mahindra ने सोशल मीडिया टीजर के जरिए दिया है।

महिंद्रा लॉन्च करेगी Thar Roxx का स्पेशल एडिशन

Mahindra ने Thar Roxx के अपकमिंग स्पेशल एडिशन को लेकर आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर से इसके लॉन्च की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है। टीजर में SUV की एक झलक दिखाई गई है, जिसके साथ लिखा गया है—

“तैयार हो जाइए, जल्द ही सबका ध्यान बदलने वाला है! महिंद्रा थार, जल्द आ रही है।” इससे साफ है कि कंपनी किसी नए और आकर्षक वर्जन पर काम कर रही है।

क्या हो सकती हैं खासियतें

Mahindra Thar Roxx के इस खास एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें एक्सटीरियर में नए ग्राफिक्स, अलग कलर स्कीम या खास बैजिंग दी जा सकती है। वहीं, इंटीरियर में नए थीम, अपहोल्स्ट्री और कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है। हालांकि, मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद कम है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Thar Roxx के स्पेशल एडिशन में इंजन ऑप्शंस पहले जैसे ही रखे जाएंगे। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 150 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जाता है, जिससे करीब 152 PS की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है। दोनों इंजन ऑफ-रोडिंग के लिए दमदार माने जाते हैं।

कब हो सकता है लॉन्च

Mahindra ने फिलहाल Thar Roxx स्पेशल एडिशन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, टीजर जारी होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story