Mahindra Thar: सारे नियम तोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई ये SUV, पटरी पर देख सभी हो गए हक्का-बक्का!

सारे नियम तोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई ये SUV, पटरी पर देख सभी हो गए हक्का-बक्का!
X
महिंद्रा थार रेलवे ट्रैक पर पहुंची
नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। महिंद्रा थार का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mahindra Thar owner drives on railway tracks: नागालैंड के दीमापुर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। महिंद्रा थार का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सुरक्षा नियमों के गंभीर उल्लंघन से लोगों में उस वक्त गुस्सा फैल गया है, जब एक महिंद्रा थार को अवैध रूप से चालू रेलवे ट्रैक पर चलाते हुए देखा गया। यह घटना और उसके बाद की बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। स्टेशन के अंदर रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ी का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चलिए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

16 दिसंबर की रात की घटना

  • यह घटना 16 दिसंबर की देर रात करीब 11:35 बजे हुई। दीमापुर पुलिस के मुताबुक, SUV स्टेशन प्लेटफॉर्म के पास रेलवे के प्रतिबंधित इलाके में घुस गई और बर्मा कैंप साइड पर पुराने फ्लाईओवर इलाके के पास लाइन नंबर 1 पर फंस गई।
  • इस मामले का वीडियो क्लिप ऑनलाइन आई तो कई यूजर्स ने इस हरकत को लापरवाही भरा बताते हुए कड़ी आलोचना की। एक कमेंट में कहा गया, "उसे लगा कि यह फिल्मों जैसा होगा जहां वह ट्रैक पर गाड़ी चलाएगा, कितना बेवकूफ आदमी है।"
  • इस वीडियो पर ज्यादातर लोगों ने कमेंट में इसके नतीजों के बारे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उस समय कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म की तरफ आ रही होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। ऐसे मामलों को लेकर यूजर्स ने अलर्ट रहने के लिए बताया।

किसी नुकसान की खबर नहीं

  • इस मामले में पुलिस ने बताया कि गाड़ी को रेलवे कॉरिडोर में घुसने की कोई अनुमति नहीं थी, जिससे यह ट्रैफिक और रेलवे सुरक्षा नियमों का साफ उल्लंघन है।
  • ड्राइवर की पहचान दीमापुर के सिग्नल अंगामी के 65 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, पुलिस टीमें और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • इन्होंने गाड़ी को सुरक्षित रूप से ट्रैक से हटा दिया। जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की कि किसी भी यात्री, आम जनता या रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
  • इस घटना के बाद महिंद्रा थार और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही, दीमापुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में मामला दर्ज किया गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story