Mahindra E-SUV: महिंद्रा XUV 9e और BE 6 ने रचा इतिहास, 7 महीने में डिलीवरी 30 हजार के पार

महिंद्रा XUV 9e और BE 6 ने रचा इतिहास, 7 महीने में डिलीवरी 30 हजार के पार
X

7 महीने में कंपनी ने 30,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी दी

महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी की बदौलत भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में नई पहचान बनाई है। कंपनी शानदार रेंज, दमदार डिजाइन, लग्ज़री फीचर्स और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान कर रही है।

Mahindra E-SUV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फरवरी 2025 में लॉन्च हुई Mahindra XUV 9e और Mahindra BE 6 की डिलीवरी मार्च से शुरू हुई थी, और महज 7 महीनों में कंपनी ने 30,000 से अधिक यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है — जो भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार के लिए एक नया माइलस्टोन है। कीमत की बात करें, तो XUV 9e की एक्स-शोरूम कीमत ₹21.90 लाख से ₹30.50 लाख तक है, जबकि BE 6 की कीमत ₹18.90 लाख से ₹26.90 लाख के बीच रखी गई है।

डिजाइन: कूप स्टाइल में दमदार अपील

  • महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUVs की सफलता का सबसे बड़ा कारण इनका डिज़ाइन है। दोनों ही मॉडल्स कूप एसयूवी (Coupe SUV) स्टाइल में तैयार की गई हैं, जो इन्हें पारंपरिक बॉक्सी एसयूवी से अलग पहचान देती हैं।
  • Mahindra BE 6 का डिज़ाइन ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और रेडिकल है — शार्प लाइनों और बोल्ड कूप सिल्हूट के साथ। Mahindra XUV 9e अधिक पारंपरिक और परिष्कृत (subtle) लुक के साथ आती है, जो बड़े परिवारों और क्लासिक डिज़ाइन पसंद करने वालों को भा रही है। दोनों ही सड़क पर बेहद आकर्षक दिखती हैं और डिज़ाइन के मामले में किसी भी प्रीमियम ब्रांड को टक्कर देती हैं।

इंटीरियर: प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर

दोनों SUVs का केबिन प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक है। BE 6 का इंटीरियर एक फाइटर जेट कॉकपिट से प्रेरित है, जिसमें ड्राइवर-केंद्रित डैशबोर्ड दिया गया है। XUV 9e का केबिन अधिक लग्ज़री एहसास देता है और इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जो टेक्नोलॉजी-प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

फीचर्स: फ्यूचर रेडी SUV

दोनों ही इलेक्ट्रिक SUVs को आधुनिक तकनीक और लक्जरी फीचर्स से सुसज्जित किया गया है। इनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है — XUV 9e में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और BE 6 में डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, इनमें ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) आधारित हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक इल्युमिनेटेड ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन AC, वायरलेस चार्जर, सेल्फी कैमरा और 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को और शानदार बनाते हैं।

सेफ्टी: भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग

सुरक्षा के मामले में Mahindra XUV 9e और BE 6 दोनों ही SUVs ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत NCAP क्रैश टेस्ट में XUV 9e ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से पूरे 32 अंक हासिल किए, जबकि BE 6 को 31.97 अंक मिले। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में दोनों SUVs ने 49 में से 45 अंक प्राप्त किए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इनमें 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और लेवल-2 ADAS जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बैटरी और रेंज

दोनों इलेक्ट्रिक SUVs दो बैटरी पैक विकल्पों – 59 kWh और 79 kWh – के साथ पेश की गई हैं। रेंज की बात करें तो Mahindra BE 6, 59 kWh बैटरी के साथ 556 किमी और 79 kWh बैटरी के साथ 682 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं, Mahindra XUV 9e की रेंज 59 kWh पैक पर 542 किमी और 79 kWh पैक पर 656 किमी तक जाती है। दोनों मॉडलों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्मार्ट एनर्जी रिकवरी सिस्टम भी दिया गया है, जो बेहतर ड्राइविंग एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story