Mahindra Sales: कंपनी के लिए 6 महीने से इस कार का चल रहा जादू, इलेक्ट्रिक मॉडल का दिखने लगा दम

कंपनी के लिए 6 महीने से इस कार का चल रहा जादू, इलेक्ट्रिक मॉडल का दिखने लगा दम
X

महिंद्रा का मॉडल वाइज सेल्स ब्रेकअप

महिंद्रा ने अपनी अगस्त सेल्स का ब्रेकअप डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ICE व्हीकल के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं।

hindra Sales Breakup Aug 2025: महिंद्रा ने अपनी अगस्त सेल्स का ब्रेकअप डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 9 मॉडल बेच रही है। इसमें ICE व्हीकल के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। खास बात ये है कि कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ चुकी है। हालांकि, अभी भी उसके लिए स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वैसे, GST कटौती के अनाउंसमेंट ने महिंद्रा की मंथली सेल्स में गिरावट ला दी। कंपनी ने अगस्त में कुल 39,399 गाड़ियां बेचीं। जबकि जुलाई में उसने 49,871 कार बेची थीं। चलिए कंपनी के सेल्स डेटा पर नजर डालते हैं।




  • स्कॉर्पियो की अप्रैल में 15,534 यूनिट, मई में 14,401 यूनिट, जून में 12,740 यूनिट, जुलाई में 13,747 यूनिट और अगस्त में 9,840 यूनिट बिकीं।
  • थार की अप्रैल में 10,703 यूनिट, मई में 10,389 यूनिट, जून में 9,542 यूनिट, जुलाई में 9,845 यूनिट और अगस्त में 6,997 यूनिट बिकीं।
  • बोलेरो की अप्रैल में 8,380 यूनिट, मई में 8,942 यूनिट, जून में 7,478 यूनिट, जुलाई में 7,513 यूनिट और अगस्त में 8,109 यूनिट बिकीं।
  • XUV 3XO की अप्रैल में 7,568 यूनिट, मई में 7,952 यूनिट, जून में 7,089 यूनिट, जुलाई में 7,238 यूनिट और अगस्त में 5,521 यूनिट बिकीं।
  • XUV 700 की अप्रैल में 6,811 यूनिट, मई में 6,435 यूनिट, जून में 6,198 यूनिट, जुलाई में 7,054 यूनिट और अगस्त में 4,956 यूनिट बिकीं।





  • XEV 9e की अप्रैल में 2,441 यूनिट, मई में 2,815 यूनिट, जून में 2,808 यूनिट, जुलाई में 2,462 यूनिट और अगस्त में 2,313 यूनिट बिकीं।
  • BE की अप्रैल में 6 550 यूनिट, 1,206 मई में यूनिट, जून में 203 यूनिट, जुलाई में 1,546 यूनिट और अगस्त में 1,551 यूनिट बिकीं।
  • XUV 400 EV की अप्रैल में 337 यूनिट, मई में 287 यूनिट, जून में 231 यूनिट, जुलाई में 290 यूनिट और अगस्त में 66 यूनिट बिकीं।
  • मराजो की अप्रैल में 6 यूनिट, मई में 4 यूनिट, जून में 17 यूनिट, जुलाई में 176 यूनिट और अगस्त में 46 यूनिट बिकीं।
  • इस तरह अप्रैल में 52,330 यूनिट, मई में 52,431 यूनिट, जून में 47,306 यूनिट, जुलाई में 49,871 यूनिट और अगस्त में 39,399 यूनिट बिकीं

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story