New EV: दुनिया की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च, वजन 900 kg से कम

longbow-speedster-ev-launch claims 443-km-range details
X

दुनिया की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च

Longbow कंपनी ने तय किए गए टाइमलाइन में Speedster को वास्तविक कार के रूप में तैयार कर लिया है। इसे साल 2025 के अंत से पहले लॉन्च कर दिया गया है।

New EV: इलेक्ट्रिक कारों को आमतौर पर भारी माना जाता है, क्योंकि इनमें बड़ी बैटरी, मजबूत बॉडी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स होते हैं। लेकिन ब्रिटेन की नई ऑटोमोबाइल कंपनी Longbow ने इस धारणा को बदलते हुए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार पेश की है, जिसका वजन 900 किलो से भी कम है। इस कार का नाम Longbow Speedster है और इसे अब तक की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक कारों में से एक माना जा रहा है।

कॉन्सेप्ट नहीं, पूरी तरह तैयार प्रोडक्शन कार

लॉन्च के दौरान Longbow के को-फाउंडर डेनियल डेवी ने साफ किया कि कंपनी सिर्फ शो के लिए कॉन्सेप्ट कारें नहीं बनाती। Speedster एक पूरी तरह तैयार और वास्तविक कार है, जिसे कंपनी ने अपने तय किए गए टाइमलाइन के मुताबिक पेश किया है। अप्रैल 2025 में किए गए वादे के अनुसार, इसे साल के अंत से पहले लॉन्च कर दिया गया है।

बेहद हल्का वजन, दमदार लक्ष्य

Longbow का फोकस ऐसी स्पोर्ट्स कारें बनाना है, जिनका वजन 2,200 पाउंड (करीब 998 किलो) से कम हो। Speedster के लिए कंपनी ने 1,970 पाउंड (करीब 895 किलो) का टारगेट रखा है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के लिहाज से बेहद कम है।

443 किमी तक की रेंज

Longbow Speedster की अनुमानित रेंज 275 मील (करीब 443 किमी) बताई गई है। इतनी हल्की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के लिए यह रेंज काफी प्रभावशाली मानी जा रही है। कंपनी का फोकस बड़ी बैटरी के बजाय वजन कम कर एफिशिएंसी बढ़ाने पर है।

70 एक्सपर्ट्स की मेहनत

इस कार को तैयार करने में 70 विशेषज्ञों ने योगदान दिया है। उनकी मेहनत को सम्मान देने के लिए कार के केबिन में एक पीतल की प्लेट लगाई गई है, जिस पर सभी टीम मेंबर्स के नाम अंकित हैं।

कीमत और एक्सक्लूसिविटी

Longbow Speedster की सिर्फ 150 यूनिट्स बनाई जाएंगी। इसकी कीमत 84,995 यूरो (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) रखी गई है।

क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन का मेल

इस कार का डिजाइन Chris Gould (AVANT Design) ने तैयार किया है। इसमें क्लासिक स्पोर्ट्स कार एलिमेंट्स और मॉडर्न EV डिजाइन का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। Longbow का दावा है कि इसका पूरा डेवलपमेंट और प्रोडक्शन UK में ही किया जाएगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story