Lexus RX 350h Exquisite: कंपनी की नई कार भारत में लॉन्च, लग्जरी बनाने के लिए कई फीचर्स दे दिए

कंपनी की नई कार भारत में लॉन्च, लग्जरी बनाने के लिए कई फीचर्स दे दिए
X

कंपनी की नई कार भारत में लॉन्च

भारतीय बाजार में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में लेक्सस का नाम भी शामिल है। मूल रूप से लेक्सस जापानी कंपनी टोयोटा की लग्जरी डिवीजन का पार्ट है।

Lexus RX 350h Exquisite Variant Launched in India: भारतीय बाजार में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में लेक्सस का नाम भी शामिल है। मूल रूप से लेक्सस जापानी कंपनी टोयोटा की लग्जरी डिवीजन का पार्ट है। अब लेक्सस इंडिया ने RX 350h के लिए नए एक्सक्विजिट ग्रेड के साथ RX लाइनअप को बढ़ाया है। इससे लग्जरी SUV रेंज में एंट्री पॉइंट और आसान हो गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 89.99 लाख रुपए तय की है। चलिए इस लग्जरी कार के बारे में डिटेल से जानते हैं।

लेक्सस RX 350h एक्सक्विजिट की डिटेल

  • लेक्सस की RX 350h एक्सक्विजिट में हाइब्रिड सेटअप के साथ लेक्सस का 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल होता है।
  • इसका ट्यून्ड कंबाइंड आउटपुट 190bhp और 242Nm टॉर्क है, जिसे आठ-स्पीड e-CVT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
  • कार में अंदर की तरफ एक्सक्विजिट में कम्फर्ट पर फोकस किया गया है, जिसमें एक ज्यादा स्पेस के साथ बड़ा केबिन मिलता है।
  • इसमें 10-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और दोनों रो के लिए हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, साथ ही एम्बिएंट लाइटिंग है।

लेक्सस RX 350h एक्सक्विजिट के वैरिएंट

  • RX 350h रेंज में अब दो एक्सक्विजिट वैरिएंट शामिल हैं। इसमें पहला स्टैंडर्ड लेक्सस ऑडियो सिस्टम के साथ आता है।
  • वहीं, एक अन्य वैरिएंट में 2 लाख रुपए एक्स्ट्रा और देकर मार्क लेविंसन स्टीरियो सिस्टम के ऑप्शन को चुना जा सकता है।
  • टॉप-स्पेक RX 500h F-Sport+ परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड ऑप्शन के तौर पर जारी है।
  • इसमें 2.4-लीटर टर्बो-हाइब्रिड पावरट्रेन, एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक, एक ई-एक्सल जो पिछले पहियों को पावर देता है।
  • एक ऑल-व्हील-ड्राइव टेक मिलता है। इस फ्लैगशिप ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1.09 करोड़ रुपए है।

21 स्पीकर से लैस वैरिएंट

  • इस पूरे लाइनअप में RX में 21 स्पीकर मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं।
  • जनवरी से नवंबर 2025 के बीच RX ने 12% की ग्रोथ दर्ज की, जिसमें SUVs की हिस्सेदारी लेक्सस इंडिया की कुल बिक्री का लगभग 40% थी।
  • इस मॉडल को ब्रांड के ओनरशिप पैकेज का सपोर्ट मिलता है। जिसमें 8 साल की गाड़ी की वारंटी और 5 साल का रोडसाइड असिस्टेंस शामिल है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story