New SUV: लेक्सस ने लॉन्च किया प्रीमियम एसयूवी का नया वेरिएंट, जानें Exquisite के फीचर्स

lexus-rx-350h-exquisite-variant-launch know features details
X

Lexus RX 350h का नया Exquisite वेरिएंट पेश

लग्जरी एसयूवी Lexus RX 350h का नया Exquisite वेरिएंट दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कीमत 92.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

New SUV: देश में सामान्य एसयूवी के साथ लग्जरी एसयूवी सेगमेंट की भी अच्छी-खासी मांग रहती है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां समय-समय पर अपने मॉडल्स को अपडेट करती रहती हैं। अब लेक्सस ने अपनी प्रीमियम एसयूवी Lexus RX 350h में नया वेरिएंट Exquisite लॉन्च कर दिया है। इसमें क्या-क्या खास है और इसकी कीमत कितनी रखी गई है—आइए जानते हैं।

नया वेरिएंट लॉन्च

Lexus RX 350h का नया Exquisite वेरिएंट दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह वेरिएंट ग्राहकों को अधिक विकल्प और सुविधाएँ प्रदान करेगा।

फीचर्स – क्या है खास

नए Exquisite वेरिएंट में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें 21 स्पीकर वाला Mark Levinson ऑडियो सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, 10-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें तथा एंबिएंट लाइटिंग जैसे सुविधाएँ शामिल हैं। इन सभी फीचर्स की बदौलत यह वेरिएंट अपने सेगमेंट में और भी अधिक आकर्षक और प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

एसयूवी में 2.5 लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन 190 बीएचपी की शक्ति और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है, जो ड्राइविंग को और स्मूद एवं कुशल बनाता है।

कंपनी की प्रतिक्रिया

Lexus India के अध्यक्ष हिकारु ने कहा कि RX ब्रांड विलासिता, डिजाइन, प्रदर्शन और टिकाऊ गतिशीलता का प्रतीक है। तेजी से बढ़ते लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में नया Exquisite वेरिएंट ग्राहकों को और अधिक विकल्प और उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।

कीमत

नए Exquisite वेरिएंट की कीमत 89.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Mark Levinson ऑडियो सिस्टम वाले विकल्प की कीमत 92.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story