Defender SUV: लैंड रोवर ने भारत में लॉन्च किया डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन, जानें कीमत और फीचर

Land Rover Defender 110 Trophy Edition launch in india
X

डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन लॉन्च

लैंड रोवर ने दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता और स्पेशल डिजाइन के साथ डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है।

Defender SUV: लक्जरी SUV निर्माता लैंड रोवर (Land Rover) ने भारत में अपनी आइकॉनिक SUV का नया एडिशन Defender 110 Trophy Edition (डिफेंडर 110 ट्रॉफी एडिशन) लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी के मशहूर Camel Trophy वाहनों को समर्पित है, जो अपनी कठिन ऑफ-रोड क्षमताओं और रोमांचक अभियानों के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। इस विशेष SUV की कीमत ₹1.30 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

कॉन्सेप्ट और प्रेरणा

Defender 110 Trophy Edition का कॉन्सेप्ट “Defender Trophy” प्रतियोगिता से प्रेरित है, जो लैंड रोवर की ऐतिहासिक ऑफ-रोड विरासत को आधुनिक रूप में पुनर्जीवित करता है। यह मॉडल पारंपरिक मजबूती और नई तकनीक का शानदार मेल पेश करता है, जो रोमांच और एडवेंचर प्रेमियों को आकर्षित करेगा।

पावर और परफॉर्मेंस

इस लिमिटेड एडिशन SUV में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 345 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है और चारों पहियों को पावर देता है। SUV सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घं. की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 191 किमी/घं. है। कंपनी का दावा है कि यह हर तरह के इलाके में बेहतरीन ट्रैक्शन और कंट्रोल प्रदान करती है।

ऑफ-रोडिंग एक्सेसरीज और डिजाइन

Defender 110 Trophy Edition को और ज्यादा एडवेंचर-रेडी बनाने के लिए इसमें रूफ रैक, मडफ्लैप्स, साइड लैडर, स्नॉर्कल (रेज्ड एयर इंटेक) और साइड पैनियर्स जैसी कई ऑफ-रोड एक्सेसरीज जोड़ी गई हैं। SUV को डीप सैंडग्लो येलो और केसविक ग्रीन जैसे एक्सक्लूसिव रंगों में पेश किया गया है, जिन पर मैट प्रोटेक्टिव फिल्म दी गई है जो इसे रग्ड और दमदार लुक देती है।

एक्सटीरियर डिजाइन में ब्लैक थीम का खास इस्तेमाल किया गया है। बॉनेट, रूफ, व्हील आर्च और स्कफ प्लेट्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। बोनट और C-पिलर पर लगे स्पेशल ट्रॉफी डीकल्स इसे एक यूनिक पहचान देते हैं। SUV में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो ऑल-टेरेन टायर्स के साथ आते हैं।

लक्जरी इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की ओर यह SUV बेहद प्रीमियम फील देती है। इसमें एबनी विंडसर लेदर सीट्स, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, और लेजर-एनग्रेव्ड एंड कैप्स दिए गए हैं। खास ‘Trophy’ बैजिंग और कस्टमाइज्ड डैशबोर्ड क्रॉसबीम इसे और एक्सक्लूसिव बनाते हैं।

अन्य वेरिएंट्स

भारत में लैंड रोवर डिफेंडर तीन बॉडी स्टाइल्स—90, 110 और 130—में उपलब्ध है। इसकी कीमतें ₹1.19 करोड़ से ₹2.60 करोड़ (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इंजन विकल्पों में 2.0L पेट्रोल, 3.0L डीज़ल, 5.0L V8 पेट्रोल और नया 4.4L ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन शामिल हैं।

यह नया Defender 110 Trophy Edition लैंड रोवर की ऑफ-रोड परंपरा और लक्जरी इंजीनियरिंग का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story