Auto News: दुनिया की नामी कंपनी ने पेश किया खास कॉन्सेप्ट, कारों को मिलेगा नया डिजाइन

Centro Stile की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर एक नया Manifesto Concept पेश किया है।
Auto News: Lamborghini ने अपने प्रसिद्ध डिजाइन स्टूडियो Centro Stile की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर एक नया Manifesto Concept पेश किया है। यह कोई प्रोडक्शन कार नहीं है, बल्कि कंपनी की भविष्य की डिजाइन दिशा को प्रदर्शित करने वाला एक डिजाइन स्टडी मॉडल है। इस कॉन्सेप्ट में Lamborghini की क्लासिक पहचान को आधुनिक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ जोड़ा गया है।
डिजाइन और लुक
Manifesto Concept में Lamborghini की सिग्नेचर Y-शेप्ड लाइटिंग, क्लीन बॉडी लाइन्स और मिड-इंजन सिल्हूट दिया गया है। इसका डिजाइन कंपनी की प्रतिष्ठित कारों — जैसे Revuelto और Aventador — से प्रेरित है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग और भी ज्यादा साधी, धारदार और फ्यूचर-फोकस्ड है।
क्लासिक wedge shape और लो-स्लंग स्टांस के साथ यह कार बेहद डायनेमिक और आक्रामक दिखती है। रियर हिस्से में बड़ा एरोडायनामिक डिफ्यूज़र और एक्सपोज़्ड रियर टायर्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी और पावरफुल लुक देते हैं। कैबिन के पीछे दिए गए बारह वेंट्स सेंटर स्पाइन के साथ चलते हैं, लेकिन Lamborghini ने इनके उद्देश्य या इंजन टाइप के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
भविष्य के Lamborghini डिजाइनों की झलक
Manifesto Concept Lamborghini की डिजाइन फिलॉसफी का शुद्ध रूप है — जिसमें एग्रेसिव एरोडायनामिक्स, शार्प लाइन्स और मस्कुलर सिल्हूट का शानदार संयोजन देखने को मिलता है। कंपनी के डिजाइन हेड Mitja Borkert ने इसे एक “visionary sculpture” बताया है, जो यह संकेत देता है कि आने वाले समय में Lamborghini की कारें किस दिशा में विकसित होंगी।
दो दशकों की डिजाइन विरासत
Lamborghini का Centro Stile स्टूडियो पिछले 20 वर्षों से ब्रांड की डिजाइन डीएनए को परिभाषित करता आ रहा है। इसी टीम ने Huracan, Aventador और कई अन्य प्रतिष्ठित मॉडलों को डिजाइन किया है।
जैसे 2017 का Terzo Millennio Concept आने वाली पीढ़ियों के डिजाइनों के लिए प्रेरणा बना था, वैसे ही नया Manifesto Concept भी भविष्य की Lamborghini कारों — जैसे Revuelto और Temerario — के डिजाइन की नींव रखेगा।
(मंजू कुमारी)
