Komaki Electric: कंपनी ने रेंजर सीरीज की नई दो मोटरसाइकिल की लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 240Km की रेंज

कंपनी ने रेंजर सीरीज की नई दो मोटरसाइकिल की लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 240Km की रेंज
X
भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल रेंजर प्रो और प्रो+ को लॉन्च किया है।

Komaki Electric launches Ranger Pro and Pro Plus: भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल रेंजर प्रो और प्रो+ को लॉन्च किया है। रेंजर प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है। जबकि रेंजर प्रो+ की कीमत 1,39,999 रुपए तय की गई है। दोनों मोटरसाइकिल की कीमतों में 12,500 रुपए की एक्सेसरीज भी शामिल हैं। इस लॉन्च के साथ, कोमाकी इलेक्ट्रिक भारत के बढ़ते ईवी मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार कर रही है। वो उन खरीदारों को टारगेट कर रही है जो ऐसे इलेक्ट्रिक ऑप्शन चाहते हैं जो क्रूजर बाइक के साथ व्यावहारिक भी हो।

सिंगल चार्ज पर 240Km की रेंज

कोमाकी की इन दोनों इलेक्ट्रिक क्रूदर मॉडल में 4.2 kW Lipo4 बैटरी पैक मिलता है। रेंजर प्रो एक बार चार्ज करने पर 160 से 220 किमी की रेंज देती है। जबकि प्रो+ 180 से 240 किमी की रेंज प्रदान करता है। दोनों वेरिएंट में 5 किलोवाट का हाई-टॉर्क इंजन लगा है जो केवल 5 सेकंड में 0 से अधिकतम गति तक पहुंच सकता है। कंपनी के अनुसार, यह उन्हें हाईवे क्रूजिंग के साथ-साथ शहरी राइडिंग के लिए भी उपयुक्त बनाता है।

क्रूज कंट्रोल और 50-लीटर स्टोरेज

राइड कम्फर्ट और सेफ्टी के लिहाज से दोनों मॉडलों में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, बैकरेस्ट वाली कम्फर्टेबल सीटें और रियर टेल लैंप गार्ड शामिल हैं। एक फुल-कलर डिजिटल डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग यूनिट भी स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है। डेली की जरूरत को पूरा करने के लिए इसमें 50-लीटर स्टोरेज कम्पार्टमेंट, पार्क असिस्ट, ऑटो रिपेयर स्विच, टर्बो मोड और रियर प्रोटेक्शन गार्ड जैसी फीचर्स भी दिे हैं।

ग्राहकों की जरूरत करेगी पूरी

मोटरसाइकिल के लॉन्च इवेंट में कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सह-संस्थापक गुंजन मल्होत्रा ने कहा, "कोमाकी हमेशा पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ गतिशीलता को बढ़ावा देने के मामले में नवाचारों में अग्रणी रही है, और हम ग्राहकों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे बिल्कुल नए रेंजर प्रो और प्रो+ को बाजार में अतिरिक्त माइलेज प्रदान करने और अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक के माध्यम से एक सहज, सुरक्षित, परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पेश किया गया है।"

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story