Kinetic Green: लूना की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 140Km रेंज; जानिए फीचर्स और कीमत

लूना की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च
Kinetic Green Launches E Luna Prime Electric Motorcycle: काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ई लूना प्राइम लॉन्च की है। कंपनी ने इस खास भारत के कम्यूटर सेगमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। ये मॉडल कंपनी की मौजूदा ई-लूना सीरीज की पर तैयार की गई है। ई लूना प्राइम में 16-इंच के एलॉय व्हील, LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में ई-लूना की 25,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 82,490 रुपए है।
ई लूना प्राइम की रेंज और खर्च
- कंपनी ने ई लूना प्राइम को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इनकी रेंज 110Km और 140Km तक हैं।
- इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। इसके फ्रंट में स्कूटर की तरह कार्गो स्पेस मिलता है।
- इसे पारंपरिक 100cc और 110cc पेट्रोल मोटरसाइकिलों के ऑप्शन के तौर पर लॉन्च किया गया है।
- इसका मंथली खर्च 2,500 रुपए है, जबकि पारंपरिक मोटरसाइकिल के लिए यह 7,500 रुपए तक होता है।
- यानी ई लूना प्राइम से ग्राहक को हर साल लगभग 60,000 रुपए की बचत करने का मौका मिलेगा।
कंपनी को मिली तगड़ी फंडिंग
- कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर भी बनाती है और जिसका इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के लिए टोनिनो लेम्बोर्गिनी के साथ एक जॉइंट वेंचर है।
- उसने विस्तार योजनाओं के समर्थन के लिए यूके स्थित ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से सीरीज ए फंडिंग में 25 मिलियन डॉलर हासिल किए हैं।
75 करोड़ भारतीयों का लक्ष्य
काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक और सीईओ डॉ. सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि यह ई लूना प्राइम का लॉन्च अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक समाधान से भारत में व्यक्तिगत गतिशीलता को बदलने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। ई लूना प्राइम, काइनेटिक ग्रीन के देशभर में 300 से ज्यादा डीलरशिप के नेटवर्क पर मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य लगभग 75 करोड़ भारतीयों को टारगेट करना है, जिनके पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर नहीं है।
(मंजू कुमारी)
