Kia Motor: पहली बार भारतीय सड़कों पर स्पॉट हुई किआ सिरोस EV, जल्द हो सकती है लॉन्च

Kia Festive Offers
X

Kia के पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं।

किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी सिरोस लॉन्चिंग के बाद भारत में कंपनी की सबसे किफायती ईवी होगी। जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज करीब 490 किमी तक मिल सकती है।

Kia Motor: किआ मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी सिरोस को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कुछ हफ़्ते पहले ही इस मॉडल को विदेशों में चार्जिंग पर स्पॉट किया गया था। भारत में कैमरे में कैद हुआ यह ढका हुआ प्रोटोटाइप एक चार्जिंग स्टेशन पर खड़ा था, जहां इसके पास एमजी विंडसर ईवी भी मौजूद थी। बता दें कि किआ मोटर ने इसी साल फरवरी में सिरोस का पेट्रोल-डीज़ल इंजन वेरिएंट लॉन्च किया था।

डिज़ाइन में पेट्रोल-डीज़ल मॉडल जैसी झलक

सिरोस ईवी का एक्सटीरियर काफी हद तक इसके आईसीई वर्ज़न जैसा ही नज़र आता है। इसमें बॉक्सी सिल्हूट और टॉलबॉय स्टांस बरकरार है। टेस्टिंग मॉडल में वही अलॉय व्हील्स लगे हैं, पीछे की विंडस्क्रीन के दोनों ओर L-शेप्ड टेललाइट्स और बंपर पर अतिरिक्त लाइटिंग दी गई है। पिछली स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका चार्जिंग पोर्ट आगे लेफ्ट फेंडर पर दिया जाएगा।

फीचर्स और केबिन लेआउट

फिलहाल कैबिन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका लेआउट पेट्रोल-डीज़ल वर्ज़न जैसा ही होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 30-इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और स्लाइड, रिक्लाइन व वेंटिलेशन जैसी सुविधाओं से लैस रियर सीटें मिलने की संभावना है।

बैटरी, मोटर और रेंज

जानकारों के मुताबिक, सिरोस ईवी का प्लेटफ़ॉर्म किआ कारेंज क्लैविस ईवी से साझा होगा, जो क्रेटा इलेक्ट्रिक से प्रेरित है। इसमें आगे की तरफ इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जिसे 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। रेंज की बात करें तो अनुमान है कि यह ईवी सिंगल चार्ज पर करीब 490 किमी तक चल सकती है।

लॉन्च और मुकाबला

लॉन्च के बाद सिरोस ईवी भारत में किआ की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर टाटा नेक्सॉन ईवी, एमजी विंडसर ईवी और सेगमेंट की अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story