Kia Siroz EV: किआ जल्द ला सकती है नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Kia Syros EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी रफ्तार को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां नए ईवी मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में किआ भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में किआ की नई Siroz EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
टेस्टिंग में नजर आई Siroz EV
इस ईवी को हाल ही में कोच्चि के एक चार्जिंग स्टेशन पर एमजी विंडसर के साथ देखा गया। हालांकि टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से ढका हुआ था, लेकिन इसके एक्सटीरियर में ICE वर्जन जैसी ही डिजाइन दिखाई दी और कोई बड़ा बदलाव नज़र नहीं आया।
फीचर्स
कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में पेट्रोल वर्जन जैसे ही कई फीचर्स देने की तैयारी कर रही है। इसमें एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और रूफ रेल्स जैसे आकर्षक एक्सटीरियर एलिमेंट्स के साथ-साथ केबिन के अंदर 30-इंच का ट्रिनिटी डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्ट और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलने की संभावना है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स भी दी जा सकती हैं, जिससे लंबी यात्राएं और अधिक आरामदायक बनेंगी।
बैटरी और रेंज
नई Kia Siroz EV को कंपनी Carens Clavis EV के नीचे पोजिशन करेगी। अनुमान है कि इसकी रेंज 350–400 किलोमीटर के बीच हो सकती है। हालांकि फिलहाल बैटरी और मोटर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लॉन्च टाइमलाइन
किआ ने अभी इस ईवी के लॉन्च को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
संभावित कीमत
लॉन्च के समय ही कीमत की पुष्टि होगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि किआ Siroz EV की एक्स-शोरूम कीमत ₹12 लाख से ₹15 लाख के बीच रखी जा सकती है।
(मंजू कुमारी)
