Festive Offer: Kia इंडिया के खास फेस्टिवल ऑफर, अब त्योहार को बना रहे और भी खास

Kia के पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं।
Festive Offer: जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन करीब आ रहा है, ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए धमाकेदार ऑफर पेश कर रही हैं। इसी बीच Kia इंडिया ने भी शानदार फेस्टिव ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से प्री-जीएसटी सेविंग्स (Pre-GST Savings) और स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट के तहत चुनिंदा मॉडलों पर कुल 2.25 लाख रुपये तक की बचत का मौका दिया जा रहा है। यह ऑफर 22 सितंबर 2025 तक वैध रहेगा।
कौन-कौन सी कारें इस ऑफर में शामिल हैं?
Kia इंडिया के पॉपुलर मॉडल्स में से Kia सेल्टॉस (Seltos), Kia कैरेंस क्लेविस (Carens Clavis) और Kia कैरेंस (Carens) पर यह आकर्षक बचत उपलब्ध है। ध्यान दें कि ऑफर की राशि राज्य और रीजन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
ऑफर में क्या-क्या शामिल है?
प्री-जीएसटी सेविंग्स: 58,000 रुपये तक की छूट।
फेस्टिव डिस्काउंट: 1.67 लाख रुपये तक का अतिरिक्त फायदा।
इसके अलावा, Kia के पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर भी विशेष ऑफर मिल रहे हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
Kia इंडिया के CSO, जूनसू चो ने कहा, "त्योहार खुशी और नए आरंभ का समय होते हैं। इस बार हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक अपने त्योहार को और भी खास बनाएं। प्री-जीएसटी और फेस्टिव सेविंग्स के साथ ग्राहक अपनी पसंदीदा Kia कार घर ले जा सकते हैं, वह भी बेहद किफायती दाम पर। हमारा मकसद केवल कार बेचना नहीं, बल्कि हर ड्राइव में कंफर्ट, स्टाइल और हैप्पीनेस जोड़ना है।"
(मंजू कुमारी)
