JLR Production: लंबे साइबर अटैक के बाद टाटा मोटर्स को मिली राहत, कलर फिर से शुरू होगा JLR का प्रोडक्शन

टाटा मोटर्स को मिली राहत
JLR to restart production on Wednesday after cyber attack: टाटा मोटर्स के लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। कंपनी एक महीन से साइबर अटैक की मार झेल रही थी। अब कंपनी 8 अक्टूबर से अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन को फिर से शुरू करेगी। इस खबर से कंपनी के निवेशकों और ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। टाटा मोटर्स की ओर से जारी किए गए सितंबर महीने के सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, JLR की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज हुई। सितंबर 2025 में कंपनी ने सिर्फ 6419 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 10,807 यूनिट्स का था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन शुरू करेगी। इसकी शुरुआत इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन मैन्युफैक्चरिंग सेंटर (EPMC) से होगी। प्रोडक्शन बंद होने से कंपनी के मार्केट पर बुरा असर हो रहा था। बता दें कि कंपनी को सितंबर में सालाना आधार पर सेल्स में लगभग 40% की गिरावट आई है।
साइबर अटैक की बड़ी बातें
- कंपी की सेल्स में इस बड़ी गिरावट का मुख्य कारण साइबर अटैक के चलते प्रोडक्शन का बंद होना ही है।
- ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्युफैक्चर कंपनी JLR पर सितंबर महीने की शुरुआत में एक बड़ा साइबर अटैक हुआ था।
- यह हमला इतना गंभीर और बड़ा था कि कंपनी को अपने आईटी सिस्टम को पूरी तरह से बंद करना पड़ा।
- शुरुआत में प्रोडक्शन को कुछ दिनों रोका। बाद में हमले की गंभीरता को देखते हुए इसे 24 सितंबर तक बढ़ा दिया।
- दो हफ्ते से ज्यादा समय तक कंपनी अपने सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित और चालू नहीं कर पाई।
- प्रोडक्शन बंद होने से हजारों गाड़ियों का प्रोडक्शन रुक गया। यह साइबर अटैक JLR के लिए चुनौतीपूर्ण रहा
कंपनी मुनाफे से जूझ रही
कंपनी पहले से ही अमेरिकी टैरिफ के कारण बढ़ती लागत और घटते मुनाफे जैसी समस्याओं से जूझ रही थी। अब इस प्रोडक्शन बंदी ने कंपनी पर और ज्यादा दबाव बढ़ा दिया। विश्लेषकों का मानना है कि एक महीने तक प्रोडक्शन बंद रहने से JLR की ग्लोबल सप्लाई चेन और बिक्री के लक्ष्यों पर, खासकर अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में गंभीर असर पड़ सकता है। इस संकट ने कंपनी के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे उबरने में उसे कुछ समय लग सकता है।
(मंजू कुमारी)
