Jeep Compass Price: कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये SUV भी हो गई GST से सस्ती, देखें पूरी प्राइस लिस्ट

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये SUV भी हो गई GST से सस्ती, देखें पूरी प्राइस लिस्ट
X

जीप कम्पास SUV भी नए GST से हो गई सस्ती

अमेरिकन ऑटोमोबाइल जीप (Jeep) भारतीय बाजार में जिन SUVs को बेच रही है उसमें कम्पास सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।

Jeep Compass New Price Comparison After New GST Rate: अमेरिकन ऑटोमोबाइल जीप (Jeep) भारतीय बाजार में जिन SUVs को बेच रही है उसमें कम्पास सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। ये देश के अंदर कंपनी की सबसे सस्ती SUV भी है। हालांकि, नए GST से जो टैक्स कटौती होने वाली है उसके चलते ये कार भी सस्ती हो गई है। कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों की लिस्ट को जारी किया है। बता दें कि इस कार की कीमतों में 6.64% या 2.16 लाख रुपए तक के टैक्स की कटौती हो गई है।




जीप कम्पास SUV का इंजन

  • इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 170ps का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • ये फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में आती है। इसका माइलेज 17kmpl तक है।

जीप कम्पास SUV के फीचर्स

  • इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।
  • कार में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है, जो ड्राइविंग के दौरान सभी तरह की डिटेल को दिखाता है।
  • कार में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल भी दिया है।

जीप कम्पास SUV की सेफ्टी

  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग के साथ 360-डिग्री कैमरा, ESC, TPMS और हिल स्टार्ट असिस्ट और ADAS भी मिलता है।
  • भारत में इसका मुकाबला हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोन C5 एयरक्रॉस से होता है।


(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story