Jeep New Launch: कंपनी की अपडेटेड कम्पास और मेरेडियन आईं, ज्यादा फीचर्स के साथ डिजाइन में भी किया बदलाव

Jeep Compass and Meridian Trail Editions launched: जीप इंडिया ने नए कंपास और मेरिडियन ट्रेल एडिशन की घोषणा की हैं। ये दोनों SUV नई स्टाइलिंग के साथ अपडेट की गई हैं। नए जीप कंपास ट्रेल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 25.41 लाख से 27.41 लाख रुपए के बीच हैं। जबकि जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 31.27 लाख से 37.27 लाख रुपए के बीच है। ऑटोमेकर ने नए 'जीप ट्रस्ट' प्रोग्राम के तहत ग्राहकों के लिए स्पेशल बेनिफिट भी शुरू किए हैं। कंपनी ने इनमें मैकेनिकली कोई चेंजेस नहीं किए हैं।
नए स्पेशल एडिशन के बारे में बात करते हुए स्टेलंटिस इंडिया के बिजनेस हेड और डायरेक्टर (ऑटोमोटिव ब्रांड्स) कुमार प्रियेश ने कहा, "ट्रेल एडिशन जीप ब्रांड के स्वतंत्रता, रोमांच, ऑथेंसिटी और जुनून के प्राइस वैल्यू को दर्शाते हैं। ये बोल्ड नए एडिशन उन ग्राहकों के लिए एक अलग तरह का स्वामित्व अनुभव प्रदान करते हैं जो सड़क पर और सड़क से बाहर, दोनों जगह अलग दिखना चाहते हैं। जीप ट्रस्ट प्रोग्राम के साथ, हम ड्राइविंग के अलावा भी मूल्य प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।"
नए कंपास ट्रेल का डिजाइन
>> नए कंपास ट्रेल एडिशन में बोनट और किनारों पर नए विशेष डेकल्स जोड़े गए हैं। ग्रिल में मैट ब्लैक एक्सेंट, ग्रिल रिंग्स पर न्यूट्रल ग्रे एलिमेंट, DLO और बैकलाइट मोल्डिंग, रूफ रेल इंसर्ट, ORVMs, जीप और कंपास बैज, रियर लोअर फेशिया एप्लिक और रेड-एक्सेंटेड फ्रंट लोअर फेशिया शामिल हैं। ग्रेनाइट मेटैलिक सैटिन ग्लॉस 18-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स इसके दमदार लुक को और भी निखारते हैं।
>> इसके डैशबोर्ड पर इग्नाइट रेड मिड-बोल्स्टर ट्रेसर के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील, गियर बूट और सीट अपहोल्स्ट्री पर रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ केबिन को स्पोर्टी लुक मिलता है। एक अनोखा डार्क कैमोफ्लेज ग्राफिक इसे और भी आकर्षक बनाता है, जबकि ट्रेल एडिशन ब्रांड के ऑल-वेदर फ्लोर मैट इसकी व्यावहारिकता को और बढ़ाते हैं।
नए मेरिडियन ट्रेल का डिजाइन
>> मेरिडियन ट्रेल एडिशन में भी बोनट पर सिग्नेचर डेकल, ट्रेल एडिशन बैजिंग और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूफ जैसे ही कई नए फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर में ग्रिल, हेडलैंप सराउंड, रूफ रेल इंसर्ट, रियर फेसिया वैलेंस, बैज और साइड क्लैडिंग एप्लिके पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट दिए गए हैं। फॉग लैंप सराउंड, DLO, रियर लाइटबार मोल्डिंग, ORVMs और रियर लोअर फेसिया पर एक्स्ट्रा पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ-साथ रेड फ्रंट फेसिया हाइलाइट्स इसके रग्ड लुक को पूरा करते हैं।
>> मेरिडियन ट्रेल एडिशन के इंटीरियर में रूबी रेड एक्सेंट के साथ हाई-कंट्रास्ट ब्लैक विनाइल इंटीरियर, कैमोफ्लेज थीम वाले एप्लिके, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल और मैचिंग स्पीकर सराउंड दिए गए हैं। रग्ड स्किड प्लेट्स, ट्रेल थीम वाली स्कफ प्लेट्स और ब्लैक-आउट ORVMs इसके एडवेंचर लुक को और भी निखारते हैं।
(मंजू कुमारी)
