Electric SUV: होंडा ने पेश की सस्ती फुल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, भारत में लॉन्च होगी Honda 0 अल्फा

Japan Mobility Show honda-0-alpha-electric-suv india launch confirm
X

 Japan Mobility Show 2025 इलेक्ट्रिक एसयूवी Honda 0α (अल्फा) का प्रोटोटाइप पेश किया

होंडा ओ अल्फा इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए भारतीय बाजार में लॉन्चिंग बड़ी एंट्री साबित हो सकती है। खासकर ऐसे वक्त जब मिड-रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी की मांग लगातार बढ़ रही है।

Electric SUV: भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Japan Mobility Show 2025 के पहले दिन होंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Honda 0α (अल्फा) का प्रोटोटाइप पेश किया है। इस एसयूवी का उत्पादन 2027 में शुरू होगा और उसी साल भारत में लॉन्च किए जाने की योजना है।

Honda 0α, कंपनी की नई “Honda 0 Series” ईवी फैमिली का सबसे छोटा और किफायती मॉडल है, जिसे शुरुआत में सिर्फ जापान और भारत के लिए तैयार किया गया है। होंडा के अनुसार, 0α को ऐसा वाहन बनाया जा रहा है जो शहरों और प्राकृतिक दोनों माहौल में फिट बैठे, साथ ही यात्रियों को बेहतरीन आराम और व्यावहारिकता प्रदान करे।

Honda 0α (अल्फा) — डिजाइन और फीचर्स

  • 0α का डिजाइन होंडा की “थिन, लाइट और स्मार्ट (Thin, Light & Wise)” फिलॉसफी पर आधारित है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस पर्याप्त है, लेकिन ऊंचाई ज्यादा नहीं रखी गई ताकि यह संतुलित और स्टाइलिश दिखे। सामने की पूरी तरह सीलबंद ग्रिल में इल्यूमिनेटेड होंडा लोगो दिया गया है।काले ग्लॉसी पैनल में चार्जिंग पोर्ट और उसके ऊपर फुल-विड्थ LED DRL स्ट्रिप दी गई है।
  • बम्पर पर सिल्वर स्किड-प्लेट इफेक्ट और 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स (गुडइयर टायर्स के साथ) इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। छत, A और B-पिलर को ब्लैक कॉन्ट्रास्ट टोन में रखा गया है, जबकि C-पिलर मोटा और दमदार दिखता है। पीछे की ओर बॉक्सी टेल सेक्शन और U-शेप्ड फुल-विड्थ LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जो इसे एमपीवी जैसा लुक देती हैं और बूट स्पेस को अधिकतम करती हैं।
  • डोर हैंडल सी-पिलर में छिपे हुए हैं, जो डिजाइन को और स्लीक बनाते हैं। आकार की बात करें तो यह Hyundai Creta EV और Maruti e-Vitara से बड़ी होगी, जबकि BYD Atto 3 के करीब आकार रखेगी।

बैटरी और मोटर विकल्प

हालांकि तकनीकी जानकारी फिलहाल सीमित है, लेकिन उम्मीद है कि 0α में सिंगल मोटर सेटअप दिया जाएगा, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) लेआउट के साथ आएगा।

होंडा का लक्ष्य इस एसयूवी को 400–500 किलोमीटर की रेंज देने का है। इसमें 50 से 70 kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है, जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवीज़ के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

होंडा 0α (अल्फा) का लोकल प्रोडक्शन 2027 में शुरू होगा। भारत में लॉन्च के समय इसकी अनुमानित कीमत ₹20 लाख से ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story