Toyota MPV: क्या बंद होगी इनोवा की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय कार? जानें डिटेल

बंद होगी इनोवा की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय कार
Toyota MPV: टोयोटा इनोवा भारतीय बाजार में लंबे समय से सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय एमपीवी में से एक रही है। इसकी शुरुआत पहली Innova से हुई, जिसके बाद Innova Crysta और अब Innova Hycross तक इसका सफर पहुंच चुका है। करीब दो दशकों से यह कार न सिर्फ फैमिली यूजर्स बल्कि प्रीमियम टैक्सी सेगमेंट की भी पहली पसंद बनी हुई है। फिलहाल Toyota भारत में Innova लाइन-अप के तहत दो मॉडल – Innova Crysta और Innova Hycross – की बिक्री कर रही है।
पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि Innova Crysta को 2025 तक बंद कर दिया जाएगा, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक इसकी बिक्री मार्च 2027 तक जारी रहेगी। इसके बाद इस पॉपुलर एमपीवी को भारतीय बाजार से आधिकारिक तौर पर हटा दिया जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Toyota Innova Crysta को बंद करने का फैसला क्यों लिया गया है।
Toyota Innova Crysta क्यों होगी बंद?
- Innova Crysta को बंद करने के पीछे मुख्य वजह भारत में लागू होने वाले नए CAFE 3 (Corporate Average Fuel Economy) नॉर्म्स हैं। ये नियम पहले के मुकाबले काफी सख्त हैं और इनका उद्देश्य वाहनों से होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करना है।
- Innova Crysta एक लैडर-फ्रेम आधारित, डीजल इंजन वाली एमपीवी है। इसका साइज और वजन इसे अपेक्षाकृत भारी बनाता है, जिसके चलते नए CAFE 3 नॉर्म्स को पूरा करना Toyota के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। यही कारण है कि कंपनी भविष्य में इस मॉडल को आगे नहीं बढ़ाने की योजना बना रही है।
क्या Innova Hycross की बिक्री जारी रहेगी?
- Toyota Innova Hycross पेट्रोल और सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है। हाइब्रिड सिस्टम की वजह से इसमें सीमित इलेक्ट्रिक ड्राइविंग का फायदा मिलता है, जिससे बेहतर माइलेज के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन भी कम होता है।
- CAFE 3 नॉर्म्स के तहत हाइब्रिड वाहनों को बेहतर ‘सुपर क्रेडिट’ मिलता है, जिससे कंपनी को अपने फ्लीट एवरेज को संतुलित रखने में मदद मिलती है। यही वजह है कि Innova Hycross की बिक्री भारत में आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
2027 तक जारी रहेगी Crysta की बिक्री
- हालांकि Innova Hycross पहले से बाजार में मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद Innova Crysta की मांग अभी भी बनी हुई है। इसका 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स खासतौर पर उन ग्राहकों को पसंद आता है, जो मजबूत परफॉर्मेंस और भरोसेमंद ड्राइव चाहते हैं।
- इसकी डिमांड को देखते हुए Toyota ने Innova Crysta की बिक्री को 2025 के बजाय मार्च 2027 तक जारी रखने का फैसला किया है। इसके बाद भारत में किसी नई डीजल एमपीवी की उम्मीद कम ही है, क्योंकि कंपनी का फोकस अब पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड वाहनों पर रहने वाला है।
(मंजू कुमारी)
