Discount Offers: चार SUVs पर मिल रही ढाई लाख रुपए की भारी छूट, जानें न्यू ईयर ऑफर

Instant Discount offers on-4-suvs in india New Year 2026
X

चार SUVs पर मिल रही ढाई लाख रुपए की भारी छूट

नए साल की शुरुआत से पहले कार कंपनियां अपने अपडेटेड मॉडल्स की तैयारियों में जुट गई हैं। डीलरशिप पर मौजूद आउटगोइंग स्टॉक को जल्दी क्लियर करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश किए गए।

Discount Offers: जैसे-जैसे 2025 अंतिम दौर में प्रवेश कर रहा है, ऑटोमोबाइल कंपनियां 2026 में आने वाले नए और अपडेटेड मॉडल्स की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी के चलते डीलरशिप पर मौजूद आउटगोइंग स्टॉक को जल्दी क्लियर करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इन गाड़ियों पर किसी तरह का वेटिंग पीरियड नहीं है। यहां हम आपको ऐसी चार SUVs के बारे में बता रहे हैं, जिन पर ढाई लाख रुपए तक की भारी छूट मिल रही है।

1. Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पहले मौजूदा मॉडल पर लगभग 2.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। कंपनी कुल मिलाकर 3.25 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स का दावा कर रही है, जिसमें कॉरपोरेट और स्क्रैपेज ऑफर भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल कुशाक की एक्स-शोरूम कीमत 10.61 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये के बीच है।

2. Kia Seltos (आउटगोइंग मॉडल)

2026 की शुरुआत में नई जनरेशन Kia Seltos लॉन्च होने की संभावना है। इससे पहले आउटगोइंग मॉडल पर करीब 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वर्तमान में सेल्टोस की एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये से 19.81 लाख रुपये के बीच है, जबकि नई जनरेशन की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

3. Mahindra XUV700

महिंद्रा ने XUV700 फेसलिफ्ट को टीज कर दिया है, जिसे XUV 7XO नाम से पेश किया जाएगा। 5 जनवरी 2026 से पहले डीलर मौजूदा XUV700 पर करीब 80,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। इस SUV की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख रुपये से 23.71 लाख रुपये के बीच है।

4. Tata Punch

टाटा पंच का फेसलिफ्ट भी 2026 में आने की उम्मीद है। इसी वजह से मौजूदा मॉडल पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फिलहाल Tata Punch की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये के बीच है।

अगर आप नई SUV या माइक्रो-SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं और लेटेस्ट फेसलिफ्ट का इंतजार करना जरूरी नहीं है, तो यह समय आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आउटगोइंग मॉडल्स में वही इंजन, फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है, लेकिन कीमत में बड़ा फायदा हो जाता है। कम बजट में ज्यादा वैल्यू चाहिए तो अभी डीलरशिप जाना एक समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story