Auto News: भारत में बना एंटी-ड्रोन पेट्रोल व्हीकल लॉन्च, बॉर्डर पर दुश्मन के छक्के छुड़ाएगा

भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन – Indrajaal Ranger (इंद्रजाल रेंजर) लॉन्च
Auto News: हैदराबाद स्थित Indrajaal Drone Defence कंपनी ने भारत का पहला AI-आधारित एंटी-ड्रोन पेट्रोल वाहन – Indrajaal Ranger (इंद्रजाल रेंजर) लॉन्च कर दिया है। यह पूरी तरह मोबाइल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित कॉम्बैट व्हीकल है, जो चलते समय भी ड्रोन की पहचान, ट्रैकिंग और न्यूट्रलाइजेशन कर सकता है। जहाँ पारंपरिक सिस्टम वाहन को स्थिर रहने पर ही काम करते हैं, वहीं Ranger खासतौर पर मोबाइल काउंटर-ड्रोन ऑपरेशंस के लिए डिज़ाइन किया गया है।
डिजाइन और क्षमताएं
10 किमी तक ड्रोन डिटेक्शन
Indrajaal Ranger को मजबूत Toyota Hilux 4×4 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जो इसे कठिन भू-भाग में भी प्रभावी बनाता है।
- यह वाहन 10 किमी दूर तक ड्रोन का पता लगा सकता है। 4 किमी की दूरी पर खतरे को निष्क्रिय कर सकता है। 5 किमी तक कैप्चर और कंट्रोल, 3 किमी तक सॉफ्ट किल, 2 किमी तक हार्ड किल क्षमता प्रदान करता है
इसकी ताकत का आधार है एकीकृत साइबर टेकओवर यूनिट, GNSS स्पूफिंग, RF जैमिंग, और स्प्रिंग-लोडेड ऑटोनॉमस किल स्विच। यह न सिर्फ छोटे क्वाडकॉप्टर, बल्कि स्वार्म अटैक जैसे उन्नत खतरों को भी रोक सकता है।
AI सिस्टम SkyOS: वाहन का ‘दिमाग’
- Ranger को पावर मिलता है SkyOS, इंड्राजाल का AI-पावर्ड कंट्रोल सिस्टम। यह विभिन्न सेंसरों, कैमरों और डिटेक्शन मॉड्यूल से डेटा लेकर एकीकृत और रियल-टाइम निर्णय लेने में सक्षम बनाता है।
- SkyOS वाहन को लगातार निगरानी करने, खतरों पर तेज प्रतिक्रिया देने और सीमावर्ती क्षेत्रों, सैन्य काफिलों व संवेदनशील इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बेहद प्रभावी बनाता है।
क्यों जरूरी था ऐसा वाहन?
पिछले कुछ वर्षों में ड्रोन के जरिए हथियार तस्करी, ड्रग्स ड्रॉप, और अन्य अवैध गतिविधियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है—विशेषकर पाकिस्तान-प्रायोजित ISI नेटवर्क द्वारा। इससे स्पष्ट हुआ कि भारत को एक मोबाइल, उन्नत और सक्रिय एंटी-ड्रोन समाधान की आवश्यकता है।
Indrajaal Ranger इन चुनौतियों का सीधा समाधान प्रस्तुत करता है। यह बॉर्डर रोड्स, नहरों और खेतों, सैन्य ठिकानों, महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर और घनी आबादी वाले शहरी इलाकों जैसे विविध वातावरण में प्रभावी सुरक्षा कवरेज प्रदान करने में सक्षम है। ऐसे क्षेत्रों में, जहाँ स्थिर या टावर-आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम अक्सर सीमित साबित होते हैं, Ranger अपनी मोबाइल क्षमताओं के साथ निरंतर और व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
(मंजू कुमारी)
