New Bikes: इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में पेश की नई Scout सीरीज, जानें क्या मिलेगा खास?

इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में पेश की नई Scout सीरीज, जानें क्या मिलेगा खास?
X
इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने 8 मॉडल्स में सेफ्टी और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए हैं। साथ ही इनमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन को लेकर भी खास ध्यान रखा है।

New Bikes: भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी Indian Motorcycle ने अपनी Scout सीरीज को अपडेट करके बाजार में पेश कर दिया है। इस अपडेट के तहत कंपनी ने कुल 8 नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिनमें डिजाइन, फीचर्स और इंजन पर खास ध्यान दिया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...

किन मॉडल्स को मिला अपडेट

इंडियन मोटरसाइकिल ने ने जिन 8 बाइक को अपडेट किया है, उनमें Scout Sixty Bobber, Sport Scout Sixty, Scout Sixty Limited, Scout Bobber, Scout Classic, Sport Scout, 101 Scout और Super Scout शामिल हैं।

फीचर्स

इन सभी मॉडलों में सेफ्टी और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ABS, LED लाइट्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, USB चार्जर, राइडिंग मोड्स, 16-इंच व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और USD फोर्क्स जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

इन बाइक्स में कंपनी ने 999cc का स्पीड प्लस इंजन दिया है, जो 85hp की पावर और 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह इंजन लिक्विड-कूल्ड V-Twin तकनीक से लैस है, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस को स्मूद और दमदार बनाता है बल्कि आकर्षक एग्जॉस्ट साउंड भी प्रदान करता है। इसके अलावा, कुछ मॉडल्स में कंपनी ने 1250cc का स्पीड प्लस इंजन भी पेश किया है।

कीमत

नई Scout सीरीज की शुरुआती कीमत ₹12.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो Scout Sixty Bobber मॉडल के लिए है। वहीं, इस लाइनअप का सबसे प्रीमियम मॉडल ₹16.15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाता है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए अलग-अलग पैकेज ऑप्शंस भी उपलब्ध कराए हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story