IGNYTE IGN 58: हाई सिक्योरिटी मटेरियल के साथ लॉन्च हुआ ये नया हेलमेट, जानिए कंपनी ने कितनी रखी कीमत

हाई सिक्योरिटी मटेरियल के साथ नया हेलमेट लॉन्च
IGNYTE Releases IGN 58 Helmet दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट निर्माताओं में से एक, स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रीमियम ब्रांड IGNYTE हेलमेट्स ने गर्व के साथ IGN-58 के लॉन्च की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक ओपन-फेस हेलमेट रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन और एडवांस्ड एक्सपैंडेड पॉलीप्रोपाइलीन (EPP) लाइनर तकनीक का अनोखा संगम है। अपने सदाबहार स्टाइल, मल्टी-इम्पैक्ट सेफ्टी इंजीनियरिंग और प्रीमियम कम्फर्ट के साथ, IGN-58 राइडर प्रोटेक्शन को फिर से परिभाषित करते हुए भारतीय और वैश्विक मोटरसाइकिल हेलमेट बाजार में नया मानदंड तय करता है।
हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल
विजन जीरो ग्लोबल इनिशिएटिव, जो सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को खत्म करने के लिए एक विश्वव्यापी आंदोलन के अनुरूप विकसित किया गया IGN-58, IGNYTE की नवाचार और राइडर सेफ्टी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारंपरिक हेलमेट्स, जो केवल सिंगल-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन देने वाले एक्सपैंडेड पॉलीस्टाइन (EPS) लाइनर्स का उपयोग करते हैं, के विपरीत IGN-58 ने EPP जैसी नेक्स्ट-जेनरेशन सामग्री को पेश किया है। यह मल्टी-इम्पैक्ट परफॉर्मेंस, इलास्टिक मेमोरी, पानी और केमिकल प्रतिरोध, तथा बेजोड़ टिकाऊपन प्रदान करता है। इम्पैक्ट के बाद दोबारा अपने मूल आकार में लौटने की इसकी क्षमता समय के साथ बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करती है, साथ ही यह हल्का, मजबूत और अधिक टिकाऊ राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
ABS, UV, स्क्रैच रेसिस्टेंट फिनिश
IGN-58 में हाई-इम्पैक्ट ABS शेल, प्रोफेशनल डबल डी-रिंग बकल सिस्टम, और यूवी प्रोटेक्शन व स्क्रैच-रेसिस्टेंट फिनिश के साथ एक्सट्रूज़न-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट से बना अनोखा बबल वाइजर शामिल है। अंदर, राइडर्स को एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-एलर्जिक पैडिंग, सांस लेने योग्य मेष पैनल और रिमूवेबल चीक पैड्स मिलते हैं, जो लंबे सफर के दौरान आराम और स्वच्छता प्रदान करते हैं। हर हेलमेट प्रीमियम पैकेजिंग के साथ आता है, जिसमें एक डस्ट-प्रूफ कैरी बैग और मिनिएचर EPP हेलमेट मॉडल शामिल है, जो ब्रेकथ्रू लाइनर तकनीक को प्रदर्शित करता है।
कई साइज और कलर में मिलेगा
यह हेलमेट 540, 560, 580, 600 और 620 मिमी के पाँच साइज और ग्यारह आकर्षक रंगों व्हाइट, डेजर्ट स्टॉर्म, एथेना ग्रे, बैटल ग्रीन, चेस्टनट रेड, ब्लैक, स्क्वाड्रन ब्लू, डल स्लेट, डीप ग्रीन, आर्माडा ब्लू और रेड्डिच ब्लू में उपलब्ध है। इसके अलावा, पाँच बोल्ड ईगल डेकल कॉम्बिनेशन के विकल्प भी हैं, जिनसे राइडर्स अपनी स्टाइल को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं, जबकि सर्वोच्च सुरक्षा बनाए रखते हैं। ISI (IS 4151:2015) और DOT (FMVSS 218, USA) के तहत डुअल-होमोलॉगेशन प्राप्त करने वाला IGN-58 विश्वस्तरीय प्रोटेक्शन की गारंटी देता है और तीन साल की वारंटी के साथ आता है, जो IGNYTE की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता के वादे को मजबूत करता है।
सेफ्टी IGNYTE की प्राथमिकता
लॉन्च के बारे में बात करते हुए, IGNYTE के निदेशक, कशिश कपूर ने कहा, “IGN-58 के साथ, हम हेलमेट सेफ्टी में एक नया मानक स्थापित कर रहे हैं। EPP तकनीक का एकीकरण भारतीय बाजार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो राइडर्स को मल्टी-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और बेमिसाल टिकाऊपन प्रदान करता है। IGNYTE का लक्ष्य हमेशा अनुपालन से आगे बढ़ना रहा है, ऐसे हेलमेट्स बनाना जो सुरक्षा, व्यक्तिगतता और नवाचार को समाहित करते हैं।”
हेलमेट की कीमत 2999 रुपए
सिर्फ ₹2,999 की कीमत में उपलब्ध IGN-58 नेक्स्ट-जेनरेशन EPP सेफ्टी टेक्नोलॉजी, प्रीमियम डिज़ाइन और ग्लोबल सर्टिफिकेशन को किफायती दाम पर उपलब्ध कराता है। इस लॉन्च के साथ, IGNYTE हेलमेट्स भारत के हेलमेट उद्योग में अग्रणी बने रहते हुए, विरासत-प्रेरित एस्थेटिक्स को अत्याधुनिक नवाचार से जोड़कर केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत पहचान का भी प्रतीक प्रस्तुत करता है।
(मंजू कुमारी)
