IGNYTE Helmet: भारत की कंपनी ने बनाए दुनिया के सबसे हल्के हेलमेट, वजन सिर्फ 800 ग्राम; जानिए कीमत

भारत की कंपनी ने बनाए दुनिया के सबसे हल्के हेलमेट, वजन सिर्फ 800 ग्राम; जानिए कीमत
X

दुनिया के सबसे हल्के हेलमेट

हेलमेट बनाने वाली भारतीय कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपने प्रीमियम ब्रैंड इग्नाइट का अब तक का सबसे हल्का हेलमेट लॉन्च किया है।

IGNYTE Launched World Lightest Helmet: हेलमेट बनाने वाली भारतीय कंपनी स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपने प्रीमियम ब्रैंड इग्नाइट का अब तक का सबसे हल्का हेलमेट लॉन्च किया है। इग्नाइट ने अपनी नई एयरलाइट सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के AI-10 और AI-14 हेलमेट दुनिया के सबसे हल्के सर्टिफाइड मोटरसाइकल हेलमेट हैं। ये हेलमेट ECE 22.06 और DOT जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड पर खरे उतरे हैं। इनका वजन सिर्फ 800 और 900 ग्राम वजन है। इस तरह ये दुनिया का सबसे हल्का हेलमेट है।

एयरलाइट सीरीज की कीमतें

  • एयरलाइट AI-10 और AI-14 कई वैरिएंट और फिनिश में उपलब्ध होंगे। ये अलग-अलग सर्टिफिकेशन और परफॉर्मेंस की जरूरतों को पूरा करते हैं।
  • AI-10E (ISI + ECE 22.06) मॉडल की कीमत 6,659 रुपए है। जबकि AI-14E (ISI + ECE 22.06) मॉडल की कीमत 6,999 रुपए तय की गई है।
  • इसी तरह, AI-10 (ISI + DOT) मॉडल की कीमत 6,649 रुपए और AI-14 (ISI + DOT) मॉडल की कीमत 6,859 रुपए तय की गई है।
  • कंपनी का कहना है कि ये हल्के हेलमेट मॉडर्न राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हल्के और सुरक्षित समाग्री से बनाए गए हैं।

देशभर की डीलरशिप पर मिलेंगे

  • एयरलाइट सीरीज के मॉडल पूरे भारत में सभी ऑथराइज्ड स्टीलबर्ड और इग्नाइट डीलरशिप के साथ-साथ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
  • इग्नाइट की एयरलाइट सीरीज अल्ट्रा-लाइट हेलमेट सेगमेंट में एक नया ग्लोबल स्टैंडर्ड बनाते हैं। इन्हें ब्रैंड की खास बलून मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
  • इसमें मल्टी-इम्पैक्ट एक्सपैंडेड पॉलीप्रोपाइलीन (EPP) लाइनर का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नॉलजी सेफ्टी, कम्फर्ट और वेट के बीच संतुलन बनाती है।
  • एयरलाइट का अल्ट्रा-लाइट फाइबरग्लास कंपोजिट शेल एक अडवांस्ड बलून मोल्डिंग प्रोसेस से तैयार होता है, जिसके कारण यह कम वजन में भी असाधारण मजबूती प्रदान करता है।

सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा

  • इसकी मल्टी-लेयर्ड EPV लाइनर जर्क इम्पैक्ट को अच्छी तरह अब्जॉर्ब कर लेता है। इनमें राइडर्स के लिए दो तरह के रिटेंशन सिस्टम डबल डी-रिंग और माइक्रॉमेट्रिक बकल दिए हैं।
  • इससे राइडर्स अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। राइडर के कम्फर्ट को और बेहतर बनाने के लिए एयरलाइट हेलमेट में प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है।
  • यह इंपोर्टेड, एंटी-एलर्जिक फैब्रिक से बना है, जो कि वॉशेबल भी है और इसके फैब्रिक को बदला भी जा सकता है। इससे हाइजीन और लंबे समय तक आराम बना रहता है।
  • हेलमेट का ऑप्टिकल-ग्रेड पॉलीकार्बोनेट वाइजर साफ विजिबिलिटी देता है और स्क्रैच रजिस्टेंट होने के साथ ही यह UV किरणों से भी बचाता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story