New Helmet: स्टीलबर्ड ने भारत में पेश किया नया हेलमेट, जानें कीमत और फीचर्स

ignyte-ign-16-helmet-launch check price and features
X

 Steelbird  ने Ignyte IGN-16 लॉन्च किया

स्टीलबर्ड ने अपने प्रीमियम सेगमेंट के तहत Ignyte IGN-16 को भारतीय बाजार में उतारा है। यह एक रेट्रो-प्रेरित हाफ-फेस हेलमेट है, जिसमें खास डिज़ाइन और बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

New Helmet: भारत में हर महीने लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें दोपहिया वाहन सबसे अधिक शामिल रहते हैं। इनमें हेलमेट न पहनना हादसों का एक प्रमुख कारण है। इसी बीच हेलमेट निर्माता Steelbird के प्रीमियम ब्रांड Ignyte ने अपना नया हेलमेट IGN-16 लॉन्च किया है। यह हेलमेट कितना सुरक्षित है, इसमें क्या खासियतें दी गई हैं और इसकी कीमत क्या है—आइए जानते हैं।

भारत में लॉन्च हुआ नया IGN-16 हेलमेट

स्टीलबर्ड ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम सेगमेंट के तहत Ignyte IGN-16 को पेश किया है। यह एक रेट्रो-प्रेरित हाफ-फेस हेलमेट है, जिसे खास डिज़ाइन और बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।

हेलमेट की खासियतें

कंपनी के अनुसार IGN-16 को Kevlar Reinforcement तकनीक के साथ बनाया गया है, जो इसे सुरक्षा के लिहाज से और भी मजबूत बनाती है।

अधिकारियों ने क्या कहा?

इग्नाइट के डायरेक्टर कशिश कपूर ने बताया कि IGN-16 में EPP मल्टी-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन और Kevlar Reinforcement का संयोजन राइडर्स को ज्यादा सुरक्षा, आत्मविश्वास और आराम प्रदान करता है। यह मॉडल ब्रांड की प्रीमियम और सुरक्षित डिजाइन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कितना सुरक्षित है IGN-16?

नए IGN-16 हेलमेट में कई उन्नत सुरक्षा फीचर शामिल किए गए हैं:

PC-ABS शेल – अधिक मजबूती और सुरक्षा

EPP लाइनर – झटकों को सोखकर वापस अपनी शेप पाने की क्षमता, जिससे मल्टी-इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सुनिश्चित होता है

अंदरूनी हिस्सा – एंटीमाइक्रोबियल, एंटी-एलर्जिक व ब्रीदेबल फैब्रिक

रिमूवेबल और वॉशेबल पैडिंग

एंटी-स्क्रैच UV-प्रोटेक्टेड पॉलीकार्बोनेट वाइजर

Pinlock 30 एंटी-फॉग इनसर्ट

Double D-Ring और Micrometric Buckle, दोनों का विकल्प

ISI (IS 4151:2015) + DOT (FMVSS 218 USA) डुअल सर्टिफिकेशन

इन फीचर्स के साथ IGN-16 अपने सेगमेंट के सबसे सुरक्षित हाफ-फेस हेलमेट्स में से एक बन जाता है।

कीमत और उपलब्धता

Ignyte IGN-16 को 540 से 620 mm साइज रेंज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत ₹5,999 रखी गई है। कंपनी इस हेलमेट पर 3 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story