Hyundai Verna: जल्द आएगा हुंडई वरना का फेसलिफ्ट वर्जन, जोरशोर से टेस्टिंग में जुटी कंपनी

Hyundai Verna: भारत में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक कई सेगमेंट में गाड़ियां बेचने वाली प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई, मिड-साइज सेडान Verna को भी ऑफर करती है। अब कंपनी इस लोकप्रिय सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में अब तक क्या जानकारी सामने आई है।
लॉन्च की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई मोटर्स भारत में Verna फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले इसका टेस्टिंग फेज जारी है, जहां इसे पूरी तरह से कवर किए हुए देखा गया।
टेस्टिंग के दौरान मिली झलक
भले ही कार को कैमोफ्लाज किया गया था, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसके रियर डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं होंगे। मौजूदा मॉडल जैसी कनेक्टेड टेललाइट्स बरकरार रह सकती हैं। हां, रियर बंपर को नया डिजाइन मिल सकता है। सबसे ज्यादा बदलाव इसके फ्रंट प्रोफाइल में देखने को मिलेंगे, जिसमें नया बंपर और अपडेटेड डिजाइन शामिल हो सकता है।
इंटीरियर अपडेट
कैबिन में भी कंपनी बदलाव कर सकती है। नई Verna को मॉडर्न टच और बेहतर फीचर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, ताकि यह मौजूदा वर्जन से ज्यादा प्रीमियम लगे।
इंजन ऑप्शंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Verna फेसलिफ्ट में इंजन लाइनअप मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। यानी इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलने की संभावना है।
लॉन्च टाइमलाइन
कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि 2026 के मध्य तक नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में पेश की जाएगी।
मुकाबला
लॉन्च होने के बाद Verna फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला Skoda Slavia, Honda City और Volkswagen Virtus जैसी मिड-साइज सेडान कारों से होगा।
(मंजू कुमारी)
