Next Gen Venue: हुंडई 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी वेन्यू का नया वर्जन, जानें डिटेल

हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भारत में अपनी पॉपुलर SUV वेन्यू का अपडेटेड वर्जन 4 अक्टूबर को पेश करेगी।
Next Gen Venue: हुंडई मोटर (Hyundai Motor) भारत में अपनी पॉपुलर SUV वेन्यू का अपडेटेड वर्जन 4 अक्टूबर को पेश करेगी। पहली बार 2019 में लॉन्च हुई Venue कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में लगातार बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स में शामिल रही है। इस बार कंपनी का फोकस डिजाइन, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स पर है। खास बात यह है कि नए Venue में कई फीचर्स Hyundai Creta से इंस्पायर्ड होंगे, जिससे इसे और ज्यादा प्रीमियम अपील मिलेगी।
Creta से इंस्पायर्ड डिजाइन
नए-जेनरेशन Hyundai Venue का डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न नजर आएगा। इसमें चौड़ा ग्रिल नए पैटर्न के साथ दिया जाएगा, शार्प LED हेडलैम्प्स लगाए जाएंगे, बंपर्स को फिर से डिजाइन किया गया है और स्प्लिट-लैंप सेटअप के साथ मॉडर्न लाइटिंग सिग्नेचर भी देखने को मिलेगा।
सेकेंड रो कम्फर्ट पर जोर
Venue की सबसे बड़ी कमी अब तक सेकेंड रो स्पेस की रही है, लेकिन इस बार Hyundai ने इसे खास प्राथमिकता दी है। नए मॉडल में ज्यादा लेगरूम और हेडरूम मिलेगा, साथ ही स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट्स का विकल्प दिया जाएगा। फ्रंट सीट्स वेंटिलेटेड होंगी और एम्बियंट लाइटिंग के साथ केबिन को प्रीमियम टच मिलेगा। टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले सेटअप (इन्फोटेनमेंट + इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 360-डिग्री कैमरा और संभावित रूप से ADAS फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे।
इंजन ऑप्शंस
नए Hyundai Venue में इंजन लाइनअप पहले जैसा ही रहने वाला है, लेकिन कंपनी इसके परफॉर्मेंस और माइलेज को थोड़ा और बेहतर कर सकती है। इसमें तीन इंजन विकल्प मिलेंगे – 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 5-स्पीड MT और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो ज्यादा पावर देगा और iMT तथा 7DCT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा, और 1.5-लीटर डीजल इंजन जो हाई टॉर्क के साथ 6-स्पीड MT गियरबॉक्स में पेश किया जाएगा।
किससे होगी टक्कर?
नया Venue भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में उतरेगा, जहां इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Renault Kiger, Nissan Magnite और Toyota Urban Cruiser Taisor जैसे लोकप्रिय मॉडलों से होगा।
क्यों है खास यह अपडेट?
नए Hyundai Venue की खासियतों में Creta जैसे प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स, सेकेंड रो कम्फर्ट पर विशेष ध्यान, डुअल डिस्प्ले और ADAS जैसे एडवांस टेक-हैवी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और पावरफुल व फ्यूल-इफिशिएंट इंजन ऑप्शंस भी दिए जाएंगे, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं।
Hyundai Venue पहले से ही भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय SUVs में शामिल है। नए अपडेट के साथ इसे और ज्यादा प्रीमियम, कम्फर्टेबल और टेक-हैवी बनाया गया है। सेकेंड रो स्पेस, Creta-प्रेरित डिजाइन और एडवांस फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में और मजबूत बनाएंगे। 4 अक्टूबर को लॉन्चिंग के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि Venue, Nexon और Brezza जैसे टॉप-सेलिंग मॉडल्स को कितनी टक्कर देती है।
(मंजू कुमारी)
