Hyundai EV: हुंडई नेक्सो को यूरो क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कितनी सेफ है एसयूवी?

hyundai-nexo-euro-ncap-crash-test-results check details
X

हुंडई नेक्सो को यूरो क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

हुंडई नेक्सो को क्रैश टेस्ट में बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी कैटेगरी में कुल 49 में से 42 अंक मिले हैं। वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Hyundai EV: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल हुंडई कई सेगमेंट में अपने वाहनों की पेशकश करती है। कंपनी की कारों की सेफ्टी का आंकलन अक्सर क्रैश टेस्ट के जरिए किया जाता है। हाल ही में Hyundai की हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक SUV, Hyundai Nexo का Euro NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में SUV को कितनी रेटिंग मिली और यह कितनी सुरक्षित साबित हुई, आइए जानते हैं।

Hyundai Nexo का Euro NCAP क्रैश टेस्ट

Hyundai Nexo को कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर बेचती है। हाल में इस SUV का Euro NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया, जिसके बाद इसके सेफ्टी नतीजे सार्वजनिक किए गए हैं।

कितनी सुरक्षित है Hyundai Nexo

क्रैश टेस्ट के नतीजों के अनुसार Hyundai Nexo को कुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसमें वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इसे 85 प्रतिशत स्कोर हासिल हुआ है।

वयस्क यात्रियों के लिए सुरक्षा

Euro NCAP टेस्ट में Hyundai Nexo को फ्रंटल इम्पैक्ट में 14.3 अंक, लेटरल इम्पैक्ट में 15 अंक और रियर इम्पैक्ट में 4 अंक मिले हैं। इन सभी को मिलाकर वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए SUV को कुल 40 में से 36.3 अंक दिए गए हैं।

बच्चों की सुरक्षा में प्रदर्शन

बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए टेस्ट में Hyundai Nexo ने फ्रंटल और लेटरल इम्पैक्ट में 24 अंक, सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 अंक और CRS (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) इंस्टॉलेशन में 12 अंक हासिल किए हैं। इस तरह बच्चों की सुरक्षा कैटेगरी में SUV को कुल 49 में से 42 अंक मिले हैं।

भारत में उपलब्धता

फिलहाल Hyundai Nexo को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 2026 में भारत में पेश कर सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story