Hyundai Exter New Price List: जीएसटी 2.0 लागू, सभी वैरिएंट हुए सस्ते; जानें कितना मिलेगा फायदा

जीएसटी 2.0 लागू, सभी वैरिएंट हुए सस्ते; जानें कितना मिलेगा फायदा
X

हुंडई एक्सटर की नई कीमतें

GST 2.0 लागू होने से Hyundai Exter कार सस्ती हुई। नई प्राइस लिस्ट में ग्राहकों को अब ₹81,721 तक का फायदा मिलेगा। जानें वैरिएंट वाइज कीमतें

Hyundai Exter Variant Wise New Prices: हुंडई इंडिया के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती कारों की लिस्ट में एक्सटर का नाम भी शामिल है। अब नया GST स्लैब लागू होने के बाद इसकी कीमतों में टैक्स कटने से भारी कटौती हो गई है। बता दें कि 22 सितंबर से देश में नया GST 2.0 लागू होने जा रहा है। जिसमें कारों पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। वहीं, 1% सेस को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

अब हुंडई ने एक्सटर के सभी वैरिएंट की कीमतों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 81,721 रुपए का लाभ होगा। चलिए ग्राफिक की मदद से इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों को देखते हैं।









हुंडई एक्सटर के सभी वैरिएंट के फीचर्स

हुंडई एक्सटर EX: इसमें 1.2 पेट्रोल MT इंजन दिया। इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट दिया है। कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलते हैं। अंदर की तरफ, 4.2-इंच MID, फ्रंट पावर विंडोज ,एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट, मैनुअल AC दिया है।

हुंडई एक्सटर S: इसमें 1.2 पेट्रोल (MT/AMT) दिया है। ये वैरिएंट CNG के साथ भी आता है। कार में 8-इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, वॉयस रिकग्निशन, फोर स्पीकर्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट रियर पावर विंडोज के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया है। इसमें 14-इंच स्टील व्हील और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर भी मिलते हैं।

हुंडई एक्सटर SX: इसमें 1.2 पेट्रोल (MT/AMT) दिया है। ये वैरिएंट CNG के साथ भी आता है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, सनरूफ, पैडल शिफ्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं।

हुंडई एक्सटर SX (O): इसमें 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलैम्पस, फुटवॉल लाइटिंग, स्मार्ट की फोर कीलेस एंट्री, कीलेस गो, वायरलेस चार्जर, 15-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील दिए हैं। इसमें लेदर-वार्प्ड गियर लीवर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वाइपर, लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिलती है।

हुंडई एक्सटर SX (O): इसमें 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलता है। ये टॉप एंड वैरिएंट है इसलिए इसमें फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है। इसमें डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर के साथ OTA अपडेट भी मिलता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story